नासिक-पुणे रेलमार्ग का कार्य शीघ्र पूर्ण होगा : अश्विनी वैष्णव

    07-Oct-2024
Total Views |

nasik 
 
पुणे/नासिक, 6 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
राज्य के दो प्रमुख शहर यानी पुणे एवं नासिक अब तक रेल मार्ग से जोड़े नहीं जा सके हैं. इस रेलमार्ग के लिए जमीन के अधिग्रहण का कार्य शुरू किया गया था, मगर प्रोजेक्ट तेजी नहीं पकड़ सका. शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नासिक में रेलवे सुरक्षा दल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेकर नासिक-पुणे रेल मार्ग प्रोजेक्ट में आ रही बाधाओं के विषय में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नासिक-पुणे रेल मार्ग प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है, मगर इसे क्रियान्वित करने में एक अड़चन आ गई है. जिसे सुलझाया जा रहा है. उसके बाद शीघ्र ही प्रोजेक्ट तेजी से पूर्ण किया जाएगा.
 
पुणे रेलवे स्टेशन में चार बड़े टर्मिनल बनेंगे
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पुणे शहर बड़े पैमाने पर विकसित हुआ है. इसके चलते देशभर के कई भागों से लोग पुणे आते हैं. यहां रेलवे स्टेशन पर होने वाली भीड़ को दृष्टि में रखते हुए यहां चार बड़े टर्मिनल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है. चार बड़े टर्मिनल बन जाने के बाद पुणे की रेलवे क्षमता बढ़ जाएगी. पुणे के नारायणपुर खोड़ा में 43 देशों ने अपने प्रोजेक्ट स्थापित किए हैं.
 
नासिक व शिर्डी से दक्षिण भारत की यात्रा आसान होगी
उन्होंने कहा कि नाशिक-शिर्डी से दक्षिण भारत को जाना आसान हो जाए, इसके लिए नई योजना तैयार की जा रही है. उन योजनाओं के साकार हो जाने पर शीघ्र ही नासिक से दक्षिण भारत की ओर यात्रा आसान हो जाएगी. इसके लिए नासिक रोड स्टेशन का नए सिरे से निर्माण किया जाएगा. उक्त स्टेशन का डिजाइन कैसा हो? यह बात नासिकवासी, पत्रकार एवं विद्यार्थी तय करेंगे. नासिक जिले के किसानों के लिए क्या व्यवस्था की जाए? इस बात पर विचार जारी है. रेलवे की जमीन का उपयोग कर वहां कोल्ड स्टोरेज बनाए जाने का प्रस्ताव कई लोगों ने रखा है. उस पर विचार जारी है.
 
महाराष्ट्र में कई स्टेशनों का पुनर्निर्माण
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में 1,337 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. उनमें महाराष्ट्र के सर्वाधिक स्टेशन शामिल हैं. मुंबई सीएसएमटी रेलवे स्टेशन फिर से बनाया जा रहा है. उसी तरह अजनी, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, अहमदनगर, हड़पसर, इतवारी, जालना, लासालगांव, नांदगांव, खेड़गांव सोलापुर, हातकणंगले, ग्रांट रोड जैसे कई रेलवे स्टेशनों के डिजाइन तैयार किए गए हैं.