महाराजा अग्रसेन के मूल्यों को सहेजने से समाज की प्रगति संभव

08 Oct 2024 10:39:17
 
a1
 
पुणे, 7 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महाराजा श्री अग्रसेन एक जनहितैषी और आदर्श शासक थे. उन्होंने अहिंसा, समानता और समृद्धि इन तीन मूल्यों का सख्ती से पालन किया था. इन्हीं मूल्यों का स्वीकार करने से किसी भी समाज की प्रगति संभव है. अग्रवाल समाज को भी इन्हीं मूल्यों का पालन करना चाहिए. यह विचार सुप्रसिद्ध उद्योगपति और घोड़ावत गु्रप के चेयरमैन संजय घोड़ावत ने व्यक्त किए. वे अग्रवाल समाज पुणे द्वारा डीपी रोड स्थित सिद्धी बैंक्वेट्स में रविवार (6 अक्टूबर) को अग्रसेन महाराज जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे.
 
a1 
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज पुणे के अध्यक्ष ईश्वरचंद गोयल ने की. इस अवसर पर अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, सचिव अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुरलीधर चौधरी और अग्रवाल महिला संगठन की अध्यक्ष भारती जिंदल आदि गणमान्य मंच पर उपस्थित थे. समारोह के विशेष अतिथि केंद्रीय सहकारिता और नागरी उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल थे. कार्यक्रम की शुरुआत में अग्रवाल समाज पुणे द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. उसके बाद हेमंत अग्रवाल ने अग्रवाल समाज और उनके विभिन्न क्लबों के बारे में जानकारी दी.
 
 

a1 
 
 
कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल समाज के वरिष्ठ महिला-पुरुषों को भी इस समय अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा सम्मानित किया गया. अग्रवाल समाज पुणे के अध्यक्ष ईेशरचंद गोयल ने अग्रवाल समाज द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न प्रोजेक्ट्‌‍स के बारे में जानकारी दी. इसमें हिंदी माध्यम का स्कूल, वैकुंठ रथ के बारे में जानकारी दी तथा समारोह में इकठ्ठा हुए अग्रवाल समाज को उन्होंने एक-दूसरे से रिश्तों को संजोए रखने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए अपील की.
 
 
a1
 
 
 
सचिव अमित अग्रवाल ने प्रास्ताविक करते हुए पुणे अग्रवाल समाज कार्यकारिणी के कार्यों की जानकारी दी. साथ में मुरलीधर मोहोल के समक्ष समाज की विभिन्न मांगों को रखा. इन समस्याओं को जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. सूत्रसंचालन दीपक अग्रवाल और रितु बंसल ने किया. विजय अग्रवाल ने आभार प्रकट किया.
 
a1
      
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योगेश अग्रवाल, राजेश मित्तल, संजय अग्रवाल प्रिंस, दिनेश अग्रवाल, मुकेश कनोडिया, रतनलाल गोयल, रमेश अग्रवाल, इंद्रजीत अग्रवाल और सुधीर अग्रवाल ने अथक प्रयास किया.
 
 
a1
  
   
बड़ा लक्ष्य रखने वाला ही शिखर पर पहुंचता है
 
 
 

a1 
 
संजय घोड़ावत ने अपनी चिर-परिचित शैली में कहा कि जीवन में अपना लक्ष्य हमेशा काफी बड़ा रखें, क्योंकि बड़ा लक्ष्य रखने वाले ही जीवन में सफलता के शिखर पर सफलता से पहंचते हैं. उन्होंने कहा कि लक्ष्य की ओर जाते समय कभी भी अपनी उम्र का विचार न करें. क्योंकि सफलता प्राप्त करने के लिए आयु कोई मायने नहीं रखती है. लक्ष्यप्राप्ति के लिए मोटिवेशन और इंसिपेरेशन जरुरी होता है और इनसे भी जरुरी है एक्शन. क्योंकि एक्शन के बगैर आप कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते. संजय घोडावत ने कहा कि आज हमारे यहां मुफ्त कल्चर काफी बढ़ता जा रहा है. लेकिन मुफ्त की यह आदत समाज को पंगु बनाती है. एक तरफ देश में बेरोजगारी काफी है और दूसरी ओर काम के लिए लोग उपलब्ध नहीं है. यह खाई मुफ्त की संस्कृति से बढ़ी है. समाज को कार्यान्वित करना है तो मुफ्त की संस्कृति को खत्म करना होगा.
 
 
पुणे के विकास में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान ः मोहोल
 
 
a1
 
 
 
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि पुणे में सभी जाति-धर्मों के उत्सव मिल-जुलकर मनाए जाते हैं. यही यहां की संस्कृति भी है. अग्रवाल समाज उद्योग और व्यवसाय में हमेशा आगे रहता है. पुणे के आर्थिक विकास में अग्रवाल समाज का योगदान काफी महत्वपूर्ण है. मुझे भी अग्रवाल समाज ने काफी मदद की है, इसलिए मैं अग्रवाल समाज की मांगों को पूरा करने हमेशा तत्पर रहूंगा.
Powered By Sangraha 9.0