फेमकेयर फर्टिलिटी सेंटर की तीसरी शाखा उद्घाटित

कल्याणीनगर में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और विशेषज्ञों से लैस पुणे का दूसरा सेंटर खुला

    08-Oct-2024
Total Views |

fem 
 
 
कल्याणीनगर, 7 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
संतान प्राप्ति और टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए पुणे सुप्रसिद्ध फेमकेयर फर्टिलिटी सेंटर की तीसरी शाखा का उद्घाटन 4 अक्टूबर को कल्याणीनगर में हुआ. इस अवसर पर पूर्व विधायक जगदीश मुलिक, पुणे मनपा की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष योगेश मुलिक, और पुणे मनपा वृक्ष समिति के सदस्य अरविंद गोरे सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. यह ब्रांच कल्याणीनगर मेट्रो स्टेशन के पास सुमन बिजनेस पार्क की पहली मंजिल पर स्थित है. जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है. बाणेर स्थित सेंटर को मिली अभूतपूर्व सफलता और रिस्पांस को ध्यान में रखकर पुणे के पूर्व भाग कल्याणीनगर में यह सेंटर शुरु किया गया है. यह जानकारी फेमकेयर फर्टिलिटी सेंटर के व्यवस्थापकों ने दी.
 
फेमकेयर का यह सेंटर महाराष्ट्र में तीसरा और पुणे का दूसरा है. फेमकेयर फर्टिलिटी में अनुभवी डॉक्टर्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी उपलब्ध है, जिसके कारण अभी तक कई लोगों को माता-पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है. आईवीएफ, आईयूआई, आईसीएसआई, डोनर ट्रीटमेंट्स, ओव्यूलेशन इंडक्शन, टाइम्ड इंटरकोर्स, फ्रीजिंग (एग/एम्ब्रो) तथा प्रत्यारोपण के पहले जांच आदि पद्धति से सफल इलाज करके प्राकृतिक रुप से गर्भधारण कराना फेमकेयर फर्टिलिटी की विशेषता है.
 
इस आधुनिक इलाज पद्धति के कारण फेमकेयर फर्टिलिटी में सफलता का प्रतिशत ज्यादा है. जिसके कारण आईवीएफ ट्रीटमेंट फेमकेयर में अत्यधिक कम खर्च में होता है. इसलिए संतान प्राप्ति के इच्छुक दंपति को कल्याणीनगर सेंटर में एक बार अवश्य आने की अपील फेमकेयर फर्टिलिटी सेंटर ने की है.