सरकार के नए कानून बनाने के पीछे महिलाएं केंद्र बिंदु

08 Oct 2024 11:22:23
 
aaaa
 
 
सारसबाग, 7 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
आज देश में नये कानून आये हैं. इस देश में जो कानून आये हैं उनको स्थापित करने के उद्देश्य पर नजर डालें तो सरकार ने महिलाओं को ही केन्द्र बिन्दु बनाकर रखा है. ये नए कानून महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं. विशेष सरकारी वकील एड. उज्ज्वल निकम ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में महिला जजों और महिला वकीलों की ताकत का जश्न मनाने आया हूं. वे महिला न्यायाधीशों और वकीलों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे.
 
यह कार्यक्रम श्री महालक्ष्मी मंदिर, श्री बंसीलाल रामनाथ अग्रवाल धार्मिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव के दौरान आयोजित किया गया था. प्रधान जिला न्यायाधीश महेंद्र महाजन, ट्रस्ट के प्रधान संस्थापक ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल, मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल, ट्रस्टी एड. प्रताप परदेशी, भरत अग्रवाल, डॉ. तृप्ति अग्रवाल, प्रवीण चोरबेले, हेमन्त अर्नालकर एवं अन्य उपस्थित थे.
 
महेंद्र महाजन ने कहा कि भारत की नारी शक्ति की सराहना होनी चाहिए. वर्तमान न्यायिक व्यवस्था में 38 प्रतिशत न्यायाधीश महिलाएँ हैं. यह प्रशंसनीय है कि पुणे जिले में वकील संघ में पुरुषों के साथ महिलाएं भी महत्वपूर्ण मामले लड़ती हैं. एड. प्रताप परदेशी ने कहा, ट्रस्ट नारी शक्ति का सम्मान कर नवरात्रि मनाने का प्रयास कर रहा है. लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ न्यायपालिका में कार्यरत न्यायाधीश और वकील महिलाओं का सम्मान किया गया.
Powered By Sangraha 9.0