राज्य की महायुति सरकार अपराधियों को देती है समर्थन !

12 Nov 2024 10:45:46
 
aaaa
 
  
पुणे, 11 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
राज्य में बढ़ते महिला अत्याचार और बाल यौन शोषण की घटनाएं महायुति के शासनकाल में बढ़ी हैं. पोर्श एक्सीडेंट, बदलापुर में बाल यौन शोषण मामले हो, इन दोनों मामलों में महायुती से संबंधित आरोपी हैं, लेकिन, इन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस विधानसभा चुनाव में अजित पवार के दल द्वारा पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में मदद करने वाले विधायक को चुनावी टिकट दिया गया है. यह स्पष्ट रूप से महायुति सरकार अपराधियों का समर्थन करने वाला सरकार है, ऐसी टिप्पणी अखिल भारतीय कांग्रेस महासमिति की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने सोमवार को की.
 
विधानसभा चुनाव के संदर्भ में पुणे शहर कांग्रेस की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस महासमिति की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने मीडिया से संवाद किया. इस दौरान कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरविंद शिंदे, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी भी उपस्थित थे. डॉ. शमा मोहम्मद ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के गृहमंत्री हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में पुणे शहर में अपराधों का स्तर बढ़ा है. इस समय पुणे में 260 बलात्कार केस, 450 से अधिक छेड़छाड़ की घटनाओं की रिपोर्ट है. संक्षेप में, 2022 से महिलाओं से संबंधित अपराधों में 28% बढ़ोतरी हुई है.
 
पॉस्को के मामलों की संख्या पांच हजार से अधिक हो गई है. कुल मिलाकर महायुति सरकार के दौरान महाराष्ट्र में 7000 से अधिक बलात्कार की घटनाएं दर्ज की गई हैं. उन्होंने कहा, बदलापुर की घटना ने देश को झकझोर दिया, लेकिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री वहां गए भी नहीं. इसके बजाय उस मामले को दबाने का प्रयास किया गया, क्योंकि संबंधित स्कूल के ट्रस्टी बीजेपी से जुड़े थे. इसके अलावा, उन्होंने अभिभावकों के आंदोलन को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की. धनंजय महाडिक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए .
 
 
डॉ. शमा मोहम्मद ने कहा कि महाविकास आघाड़ी की योजनाएं लोगों की मदद के लिए हैं, जबकि महायुती की योजनाएं वोटों के लिए दी जा रही रिश्वत हैं. कल बीजेपी सांसद धनंजय महाडिक ने महिलाओं को धमकी दी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रैली में जो महिलाएं दिखाई देंगी, उनका फोटो लेकर आओ और उन्हें लाड़की बहीण योजना का पैसा दिया जाएगा. इससे स्पष्ट होता है कि यह पैसे सिर्फ महिलाओं के वोट खरीदने के लिए दिए जा रहे ह्‌ैं‍. हम महिलाओं को रिश्वत नहीं, बल्कि उन्हें सशक्त बनाने के लिए योजनाएं लेकर आ रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि धनंजय महाडिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
Powered By Sangraha 9.0