पीएम मोदी की पुणे में आज सभा

12 Nov 2024 10:49:30
 
modi
 
पुणे, 11 नवंबर (वि.प्र.)
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एस.पी. कॉलेज ग्राउंड में महायुति के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए एक बड़ी सभा आज मंगलवार शाम 4.30 बजे होगी. होने जा रही है. इस सभा में एक लाख नागरिकों के उपस्थित होने की संभावना है, जिसके लिए पूरी तैयारी की गई है. केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और मंत्री चंद्रकांत पाटिल सहित महायुति के पदाधिकारियों ने व सोमवार को सभास्थल का दौरा कर तैयारी का निरीक्षण किया.उपमुख्यमंत्री अजित पवार और महायुति के नेता भी इस सभा में उपस्थित रहेंगे. इस सभा के बाद शास्त्री रोड से अलका टॉकिज रोड और एफसी रोड पर रोड-शो होगा. केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम महाराष्ट्र में मंगलवार को दो सभाएं होंगी, एक सोलापुर में और दूसरी पुणे में होगी. पश्चिम महाराष्ट्र में 58 विधानसभा क्षेत्र हैं, और मोदी जी की सभाओं से चुनाव में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.
Powered By Sangraha 9.0