भविष्य में पूरे महाराष्ट्र में येरवड़ा का महत्व बढ़ेगा : सुनील टिंगरे

    12-Nov-2024
Total Views |
 
tingre
 
 
 
वड़गांव शेरी, 11 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
येरवड़ा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और प्रस्तावित कार्यों के लिए धनराशि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. बुनियादी सुविधाएं, सड़कें, मेट्रो, सेंट्रल बिल्डिंग, जिला न्यायालय, जीएसटी भवन, ग्रेड सेपरेटर, फ्लाईओवर, आधुनिक मेंटल हॉस्पिटल जैसे विकास कार्यों के कारण आने वाले समय में पूरे महाराष्ट्र में येरवड़ा का महत्व बढ़ेगा. इसके साथ ही येरवड़ा का रूप बदलेगा और इसकी छवि भी बदल जाएगी, ऐसा ओशासन सुनील टिंगरे ने नागरिकों को दिया. रविवार को येरवड़ा क्षेत्र में प्रचार दौरे के दौरान सुनील टिंगरे ने मतदाताओं से संवाद किया. रविवार को येरवड़ा में प्रचार के दौरान नागरिकों की ओर से उत्साही समर्थन मिला. नागरिकों से बातचीत करते हुए टिंगरे ने कहा कि येरवड़ा में जीएसटी कार्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया है. सेंट्रल बिल्डिंग के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई है,
 
जिसका भूमिपूजन कुछ महीने पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों हुआ था. येरवड़ा के मेट्रो स्टेशन का काम कुछ कारणों से अटका था, लेकिन मेट्रो प्रबंधन और महापालिका प्रशासन के समन्वय से इस मेट्रो स्टेशन को शुरू करने का प्रयास किया गया. येरवड़ा में सड़क पर स्थित सब्जी मंडी के कारण वाहन चालकों और नागरिकों को कठिनाई होती है और यहां के विक्रेताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए येरवड़ा में एक व्यवस्थित सब्जी मंडी और व्यापारी संकुल स्थापित करने का काम स्वीकृत कराया गया है. इसके लिए लगभग दस करोड़ की निधि स्वीकृत हुई है, जिससे येरवड़ा की यातायात समस्या में सुधार होगा. कुल 2507 वर्ग मीटर क्षेत्र में चार सौ दुकानें बनाई जाएंगी.
 
इस जगह पर टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों के लिए पार्किंग, भारी सामान के लिए लिफ्ट और बच्चों की देखभाल के लिए महिलाओं के लिए दो हेरकणी कक्ष जैसी उत्तम व्यवस्था की जाएगी. इस परियोजना से छोटे व्यापारियों और सब्जी विक्रेताओं को अपनी जगह मिलेगी और सैकड़ों परिवारों को रोजगार प्राप्त होगा, ऐसा टिंगरे ने कहा. एयरपोर्ट से येरवड़ा की ओर आते समय गोल्फ चौक में फ्लाईओवर बनाकर वहां की यातायात समस्या को हल किया गया है. इसके अलावा कै. बिंदू माधव ठाकरे चौक, शास्त्रीनगर चौक दोनों स्थानों पर ग्रेड सेपरेटर और फ्लाईओवर की योजना बनाई गई है, जिसके लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई है. नगर रोड पर बीआरटी रूट हटाने से यातायात समस्या से नागरिकों को राहत मिली है. येरवड़ा में फ्लाईओवर और ग्रेड सेपरेटर के काम पूरे होने के बाद येरवड़ा की यातायात समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रयास जारी हैं, ऐसा भी टिंगरे ने नागरिकों से बातचीत के दौरान बताया. इस मौके पर महायुति के सभी घटक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.