रहाटणी में शंकर जगताप की प्रचार रैली को मिला भारी समर्थन

    15-Nov-2024
Total Views |
 
aaaa
 
 
 
चिंचवड़, 14 नवंबर (आ.प्र.)
 
रहाटणी के विकास हेतु शंकर जगताप को विधानसभा में भेजेंगे. यह संकल्प रहाटणी के लोगों ने चिंचवड़ से महायुति के उम्मीदवार जगताप की पदयात्रा में लिया. लोगों ने भाव व्यक्त किया कि स्व. विधायक लक्ष्मण जगताप और विधायक अेिशनीताई जगताप के माध्यम से रहाटणी का चेहरा बदल गया. उनकी विधायक निधि से यहां का विकास हुआ. उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों को स्वीकार देखते हुए अब हम शंकर जगताप को विधानसभा में भेजेंगे. पदयात्रा की शुरुआत रहाटणी के ग्रामदेवता श्री काल भैरवनाथ मंदिर में नारियल चढ़ाकर की गई. इसके बाद जगताप ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. फिर शंकर जगताप ने रामनगर, नखाते बस्ती, वर्धमान आंगन, बसवेेशर चौक, रहाटणी फाटा, एसएनबीपी स्कूल रोड, शास्त्रीनगर, रायगढ़ कॉलोनी, शिवतीर्थनगर आदि क्षेत्रों में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया.
 
इस पदयात्रा को नागरिकों से जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला. पदयात्रा में मावल के सांसद श्रीरंग बारणे, राकांपा के राष्ट्रीय छात्र अध्यक्ष सनी मानकर, पूर्व नगरसेवक नाना काटे, पूर्व नगरसेवक शत्रुघ्न काटे, शिवसेना शहर अध्यक्ष नीलेश तरस, पूर्व नगरसेवक चंद्रकांत नखाते, पूर्व नगरसेवक बाबा त्रिभुवन, पूर्व नगरसेविका सविता खुले, गोपाल मालेकर, पूर्व नगरसेवक कैलाश थोपटे, संदीप नखाते, नरेश उघड़े, अरुण चाबुकस्वार, गणेश नखाते, संदीप काटे, देवीदास तांबे, राकेश नखाते, बालासाहेब नखाते, सुनील कुंजीर, सागर कोकणे, विजय कांबले, संजय भोसले, दीपक जाधव, नीलेश नखाते, बाबू तांबे, शिवसेना के प्रदीप दलवी, अंकुश कोलेकर, संतोष जगताप, बालासाहेब काले, विनोद चौधरी, विनोद नखाते, कांतिलाल शेलार, पोपट कापसे, सागर खेड़ेकर, विट्ठल नखाते, संतोष नखाते, सुजाता नखाते आदि शामिल हुए.
 
इस दौरान महिलाओं ने चिंचवड़ में फिर से कमल खिलाने व राज्य में महायुति की सरकार लाने का संकल्प लिया. इस दौरान शंकर जगताप ने कहा कि रहाटणी में स्व. लक्ष्मण जगताप और अेिशनी जगताप की विधायक निधि से विभिन्न सोसायटियों और सड़कों के किनारे सौर ऊर्जा लाइटें लगाई गईं. मनपा के खुले स्थानों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आश्रय स्थल तथा विभिन्न सोसायटियों और आंतरिक गलियों में 5 इंच, 8 इंच और 10 इंच के पेविंग ब्लॉक बनाए गए. वार्ड में जल निकासी लाइन, वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए जगह-जगह लोहे की बेंच लगाई गईं. मैं भविष्य में भी रहाटणी के नागरिकों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा.