पिंपरी, 15 नवंबर (आ.प्र.)
पिंपरी (एससी) सीट से अपनी पार्टी एनसीपी के उम्मीदवार अन्ना बनसोड़े को जिताने के लिए एनसीपी शहराध्यक्ष व महायुति के समन्वयक योगेश बहल ने पूरा जोर लगा दिया है. बहल की पहल पर अजित पवार द्वारा मुंबई में डब्बू आसवानी सहित अन्य पूर्व नगरसेवकों व उद्यमियों की मान-मनौवल की गई. पार्टी की ओर से दावा किया गया कि बहल को कुछ नेताओं की नाराजगी दूर करने में सफलता मिली है और इससे बनसोड़े की जीत की राह आसान हो गई है. पिंपरी कैंप के व्यापारियों और पूर्व महापौर डब्बू आसवानी ने विधायक अन्ना बनसोड़े के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा था कि वे संपर्क में नहीं रहते. इसके बाद एनसीपी के युवा नेता पार्थ पवार ने पिंपरी आकर डब्बू असवानी से मुलाकात की थी.
इसके पश्चात शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने डब्बू असवानी के साथ मुंबई में इन सभी के बीच सुलह कराने के लिए बैठक की. अजित पवार ने खुद कहा कि अन्ना बनसोड़े की कार्यप्रणाली में भविष्य में निश्चित रूप से सुधार देखने को मिलेगा और बहल ने सभी में तालमेल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस अवसर पर उद्यमी श्रीचंद आसवानी, पूर्व नगरसेवक प्रसाद शेट्टी, शीतल शिंदे, कालूराम पवार आदि उपस्थित थे. इनमें कालूराम पवार ने भी अन्ना बनसोड़े के खिलाफ बगावत कर नामांकन-पत्र दाखिल किया था.
हालांकि, कालूराम पवार सहित पिंपरी विधानसभा क्षेत्र के कुल 19 इच्छुक उम्मीदवारों ने पहले ही अपना पर्चा वापस लेकर अन्ना बनसोड़े को समर्थन देने की घोषणा कर दी. इनमें मुख्य रूप से आरपीआई की महाराष्ट्र प्रदेश महिला अध्यक्ष और पूर्व नगरसेविका चंद्रकांता सोनकांबले, पूर्व नगरसेवक जीतेंद्र ननावरे, शिवसेना की ओर से प्रबल दावेदार श्रमिक नेता बाबा कांबले और अन्य 19 उम्मीदवार शामिल हैं.
रुपाली चाकणकर ने बनसोड़े के लिए मांगे वोट
पिंपरी के विधायक व एनसीपी उम्मीदवार अन्ना बनसोड़े के लिए गुरुवार की शाम संभाजीनगर, शाहूनगर, आंबेडकरनगर आदि क्षेत्रों में प्रचार यात्रा निकाली. इस दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने बनसोड़े सहित महायुति के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. प्रचार यात्रा की शुरुआत तुलजाभवानी मंदिर, संभाजीनगर से हुई. प्रचार यात्रा को अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान, अष्टविनायक गणपति मंदिर, शाहूनगर, धम्मचक्र बुद्ध विहार, कमलनयन बजाज स्कूल, सोमेेशर मंदिर, कस्तूरी मार्केट, अजंतानगर, आंबेडकर कॉलोनी आदि स्थानों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला.