मणिपुर में हिंसा भड़कने से फिर हालात बिगड़े

    18-Nov-2024
Total Views |
 
 

Manipur 
मणिपुर में हिंसा भड़कने से फिर हालात बिगड़ गए हैं. कई जिलाें में हालात बद से बदतर हैं. मणिपुर सरकार ने केंद्र से की जनहित में अफस्पा हटाने की मांग उन्हाेंने केन्द्र से समीक्षा की अपील भी की है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र का दाैरा रद्द कर दिल्ली पहुंचे. सूत्राें के अनुसार भारी किरकिरी के बाद केंद्र अब बड़े ए्नशन की तैयारी शुरू कर दी है. मणिपुर में हिंसा के बढ़ते प्रकाेप काे देखते हुए कुछ राज्याें में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफस्पा) लागू किया गया था. जिसकाे लेकर मणिपुर सरकार ने केंद्र से अनुराेध किया है कि राज्य के छह पुलिस थाना क्षेत्राें से सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफस्पा) की समीक्षा की जाए और उसे वापस लिया जाए. बता दें कि इस मामले में राज्य सरकार ने तर्क दिया है कि 15 नवंबर काे हुई मंत्रिमंडल बैठक में यह फैसला लिया गया कि अफस्पा काे लागू करने पर पुनर्विचार किया जाए.
 
केंद्र ने 14 नवंबर काे मणिपुर के कुछ हिंसा प्रभावित क्षेत्र जैसे कि इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, कांगपाेकपी और जिरीबाम जिले शामिल हैं इनमे में अफस्पा फिर से लागू किया था. अब राज्य सरकार ने इसे जनहित में हटाने की सिफारिश की है.जिसकाे लेकर गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने केंद्र काे लिखे पत्र में बताया कि मणिपुर सरकार ने 15 नवंबर काे अपनी बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की और केंद्र से अफस्पा काे फिर से लागू करने की समीक्षा करने का निर्णय लिया.केंद्र काे संयुक्त सचिव (गृह) के एक पत्र में उल्लेख किया गया है कि राज्य मंत्रिमंडल ने 15 नवंबर काे हुई अपनी बैठक में इस अफ्सपा काे फिर से लागू करने पर विचार-विमर्श किया है और केंद्र सरकार काे इसकी समीक्षा करने और इसे वापस लेने की सिफारिश करने का निर्णय लिया है. राज्य के छह पुलिस स्टेशनाें के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्राें काे एएफएसपीए 1958 की धारा 3 के तहत अशांत क्षेत्र घाेषित करने की बात कही गई है.