स्वच्छ छवि के लाेगाें काे डरने की जरूरत नहीं : शरद पवार

    18-Nov-2024
Total Views |
 
 

Pawar 
 
साेलापुर की प्रचार सभा में शरद पवार ने ईडी और सीबीआई के दुरुपयाेग काे लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा.कहा - जाे लाेग स्वच्छ छवि के हैं, उन्हें किसी से भी डरने की जरुरत नहीं है. मुझे ईडी ने बिना किसी वजह के नाेटिस भेजा था. बाद में अधिकारीयाें तथा पुलिस प्रशासन ने अपनी गलती मानी. साथ ही हाथ जाेड़कर उन्हाेंने मुझसे माफी भी मांग ली. केंद्र व राज्य सरकार पर उन्हाेंने बरसते हुए कहा की, दाे सालाें में 67 हज़ार महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ, 62 लाख युवक बेराेज़गार बैठे हैं और दर दर की ठाेकरें खा रहे हैं, केंद्र और राज्य सरकाराें काे इनकी फिक्र नहीं है. सब सत्ता के नशे में डूबे हैं.राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरद पवार समूह के अध्यक्ष शरद पवार ने साेलापुर जिले के टेम्बुर्णी में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार अभिजीत पाटिल के लिए एक अभियान बैठक आयाेजित की. इस बार उन्हाेंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की आलाेचना की है.
 
पवार ने आलाेचना करते हुए कहा है कि जिनके हाथ साफ हैं उन्हें किसी के बाप से डरने की जरूरत नहीं है. बैठक में बाेलते हुए शरद पवार ने कहा, मुझे भी ईडी का नाेटिस मिला. मुझे बताया गया कि मैंने एक राज्य सरकार के बैंक से पैसे निकाले हैं, लेकिन मैं राज्य सहकारी बैंक का सदस्य नहीं था फिर भी मुझे नाेटिस मिला. जब मैं ईडी कार्यालय के पास गया ताे अधिकारियाें और पुलिस प्रशासन ने कहा कि हमसे गलती हाे गयी.माढ़ा के विधायक बबन शिंदे काे भी मेरी सांसद निधि काे खर्च करने का अधिकार दिया गया. लेकिन जब राज्य में सरकार बदली, हमारी पार्टी टूटी ताे हमें पता ही नहीं चला कि वह कहां गई. जब मैंने पूछा ताे उन्हाेंने कहा कि उन्हें ईडी से डर लगता है. पवार ने आलाेचना करते हुए कहा कि संकट आने पर जिसके हाथ साफ हाेते हैं, वह किसी के बाप से नहीं डरता. 
 
पवार ने आगे कहा, यह विधायक बबन शिंदे चुनाव के बाद मेरे पास वापस आए कहा गलती हाे गई. मैंने भी कहा, गलतियाँ स्वीकार कराे, अवसर दाे. उन्हाेंने कहा कि वह टिकट मांगने आये थे. तब मैंने उनसे कहा कि अब नये उम्मीदवार काे माैका देना चाहिए. शरद पवार ने बबन शिंदे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें लगा की वह नया उम्मीदवार उनका बेटा है. मैंने 40 वर्षाें तक आपकी सहायता की है. मैं आपके काम पर गाैर करने के लिए तैयार हूं. सीना माधा सिंचाई याेजना के लिए निधि दी. पवार ने यह भी कहा कि मैंने आपकी फैक्ट्री की भी मदद की. राज्य में बेराेजगारी भी बढ़ी है. राज्य में 62 लाख बेराेजगार हैं शरद पवार ने कहा कि हजाराें किसानाें ने आत्महत्या की है. माेदी ने उद्याेगपतियाें का 16000 कराेड़ का कर्ज माफ किया. लेकिन, किसानाें का पांच से दस हजार तक का कर्ज माफ नहीं किया गया.शरद पवार ने कहा कि इस सरकार काे किसानाें में काेई दिलचस्पी नहीं है.