नाइजीरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे सर्वाेच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किया. पीएम माेदी ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति काे इसके लिए धन्यवाद कहा. उन्हाेंने कहा कि यह सम्मान उनका नहीं बल्कि 140 कराेड़ भारतीयाें का सम्मान है.प्रधानमंत्री माेदी नाइजीरिया के दाे दिवसीय दाैरे पर हैं. आज उनका आखिरी दिन है. उन्हाेंने रविवार काे नाइजीरिया के राष्ट्रपति बाेला अहमद टीनूबू के साथ राष्ट्रपति भवन में बैठक की. दाेनाें के बीच द्विपक्षीय संबंधाें काे और मजबूत करने पर चर्चा हुई. न्यूज एजेंसी के मुताबिक पीएम माेदी नाइजीरिया का सर्वाेच्च सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी शख्स हैं. उनसे पहले ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ काे 1969 में यह सम्मान दिया गया था.