‌‘दिल वालों की दिवाली‌’ चैरिटी इवेंट में स्कूल हेतु फंड जुटाया

‌‘इनर व्हील क्लब ऑफ पुणे रिवर रिदम्स‌’ और ‌‘जानकी वूमेंस वेलफेयर ट्रस्ट‌’ का सफल आयोजन

    20-Nov-2024
Total Views |
 
c1
  
 
बाणेर, 19 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) ‌
 
‘इनर व्हील क्लब ऑफ पुणे रिवर रिदम्स‌’ और ‌‘जानकी वूमेंस वेलफेयर ट्रस्ट‌’ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चैरिटी इवेंट ‌‘दिल वालों की दिवाली‌’ ने ठाकरवाड़ी गांव के एक वंचित स्कूल के लिए आवश्यक फंड जुटाने का उद्देश्य पूरा किया. यह कार्यक्रम 16 नवंबर को बाणेर स्थित ‌‘साफा बैंक्वेट्स‌’ में आयोजित किया गया, जहां 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया और इस नेक कार्य में सहयोग दिया. कार्यक्रम में कई सम्मानित अतिथि उपस्थित थे, जिनमें इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष निकिता मित्तल और जानकी वूमेंस वेलफेयर ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य सागर अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल थे. इस आयोजन के प्रमुख स्पांसर शशिभूषण मित्तल और निरंजन मित्तल (मित्तल एस्ट्रोलॉजी) तथा दिलीप अग्रवाल की उदार सहायता से यह आयोजन सफल हो सका. इस कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत भाषण से हुई, जिसे कार्यक्रम के होस्ट सागर तायल ने दिया. कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के 11 बच्चों द्वारा विशेष प्रदर्शन किए गए, जो ख़ास जरूरतों वाले थे.
 
 
 
c1
 
 
इन प्रदर्शनों का आयोजन महिमा गुप्ता ने किया था, जिन्होंने सुनिश्चित किया कि प्रत्येक प्रदर्शन में इन बच्चों की प्रतिभा और समर्पण का पूर्ण रूप से सम्मान हो, साथ ही समाज में समावेशिता और मदद का संदेश भी दिया जाए. कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रदर्शन किए, जिसमें तबला वादन, गायन, नृत्य और गिटार व कीबोर्ड की प्रस्तुतियां शामिल थीं. विशेष रूप से स्थानीय स्कूल के विशेष जरूरतों वाले बच्चों द्वारा किये गये नृत्य प्रदर्शन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके समर्पण और उल्लास ने यह साबित कर दिया कि कला और संस्कृति सभी को एक समान मंच पर ला सकती है. समारोह के दौरान न केवल प्रदर्शन बल्कि दान भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना. उपस्थित दर्शकों ने खुले दिल से योगदान दिया, जिससे ठाकरवाड़ी के बच्चों को आवश्यक सहायता मिल सके.
 
एक साथ हम आकाश छू सकते हैं : निकिता मित्तल
 
इस कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ पुणे रिवर रिदम्स की अध्यक्षा निकिता मित्तल ने सभी से क्लब के कार्यों से जुड़ने की अपील की और कहा कि जो लोग इस नेक कार्य में मदद करना चाहते हैं, वे स्वयंसेवक बनकर, दान करके या जागरूकता फैलाकर सहयोग कर सकते हैं और क्लब से संपर्क कर सकते हैं. हम अकेले बहुत कम कर सकते हैं, लेकिन एक साथ हम आकाश को छू सकते हैं. निकिता मित्तल ने सभी निवासियों को इस मिशन में शामिल होने और जरूरतमंद समुदायों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया. उनका कहना है कि यह समय एकजुट होकर गरीबों और असहायों के जीवन में आशा और उज्जवल भविष्य की किरण लाने का है. यह आयोजन न केवल एक चैरिटी कार्यक्रम के रूप में सफल रहा, बल्कि यह समाज में एकजुटता और सकारात्मक बदलाव लाने का प्रतीक भी बना. ‌‘दिल वालों की दिवाली‌’ ने यह साबित कर दिया कि जब लोग एकजुट होते हैं, तो वे समाज में बड़े बदलाव ला सकते हैं.