बिबवेवाड़ी, 19 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
श्याम प्रेमी, पुणे द्वारा ‘श्री श्याम जन्मोत्सव’ के उपलक्ष्य में एक भव्य और भक्तिमय कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसने 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को खाटू श्याम बाबा की अनुपम उपस्थिति का अनुभव करवाया. यह शानदार कार्यक्रम रविवार, 17 नवंबर को बिबवेवाड़ी के शिवराजनगर स्थित वर्धमान सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में श्याम दीवानों को बाबा का भव्य श्रृंगार देखने का अवसर मिला, वहीं कीर्तन, महाआरती, भजन एवं महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया था. रविवार के दिन श्याम भक्तों की विशाल भीड़ ने वर्धमान सांस्कृतिक भवन में बाबा के जन्मोत्सव का आनंद लिया और सबकी आवाज में ‘जय श्याम’ की गूंज सुनाई दी.
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 4 बजे से हुई, जब ज्योत प्रचंड की गई. इसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें 51 जोड़ों ने बाबा की आरती की. इसके बाद भजन-कीर्तन का दौर शुरू हुआ, जिसमें दिल्ली से प्रतिष्ठित कीर्तनकार शीतल पाण्डे, जयपुर से प्रसिद्ध भजन गायिका उमा लहरी और ग्वालियर से अतुल पारीक को आमंत्रित किया गया था, जिनके सुर से सभी बाबा की भक्ति में लीन होकर झूम उठे.
सारा परिसर श्याम बाबा के जयघोष और खाटू बाबा मय हो गया. इस खास अवसर पर श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार जिसे आगरा के सोनू गोयल द्वारा आकर्षक रूप से सजाया गया, वहीं केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर श्याम दरबार की रचना की गई थी, जबकि प्रवेश द्वार की सजावट वृंदावन के प्रेम मंदिर के प्रवेश से प्रेरित थी. कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन दीक्षा आकाश अग्रवाल द्वारा किया गया, जिन्होंने इस आयोजन को सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया और हर पल को यादगार बना दिया.
अंत में महाप्रसाद बांटा गया. आनंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, प्रशांत बंसल, राजेश. एस.मित्तल, राकेश जगनानी, संजय बी अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, श्याम गोयल, विजय गुप्ता, विजय अग्रवाल, विनेश अग्रवाल तथा समस्त श्याम प्रेमी, पुणे के सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. इस आयोजन ने न केवल भक्तों को श्याम बाबा की भव्य उपस्थिति का अहसास कराया, बल्कि शहर में एक अद्वितीय धार्मिक महाकुंभ का अहसास भी करवाया, जो श्याम बाबा की भक्ति और प्रेम में लीन सभी भक्तों के दिलों में सदैव रहेगा.