कड़ी टक्कर में पर्वती विधानसभा क्षेत्रमें बढ़ा हुआ प्रतिशत किसे चौंकाएगा?

21 Nov 2024 11:38:47
 
ashwini
   
पर्वती, 20 नवंबर (आ.प्र.)
 
भाजपा का गढ़ माने जाने वाले पर्वती विधानसभा क्षेत्र में इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ा है. यहां लगातार तीन बार विधायक रह चुकीं भाजपा की माधुरी मिसाल और उन्हें दूसरी बार चुनौती देने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) की अश्विनी कदम के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि कांग्रेस के आबा बागुल की बगावत ने महाविकास आघाड़ी के समीकरण को कुछ हद तक बिगाड़ दिया, लेकिन भाजपा के अंदरूनी विरोध और मतदाताओं में नाराजगी के कारण महायुति की माधुरी मिसाल के लिए भी यह चुनाव आसान नहीं रहा. बढ़े हुए मतदान प्रतिशत से यह सवाल बना हुआ है कि माधुरी मिसाल फिर से विधानसभा जाएंगी या अश्विनी कदम पर्वती की नई प्रतिनिधि बनकर विधानसभा में अपनी आवाज बुलंद करेंगी. क्षेत्र में 55.26 प्रतिशत मतदान हुआ. पर्वती विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस के सचिन तावरे भी शामिल थे, जो नामांकन वापस नहीं ले सके. तावरे ने अपना नाम वापस लेकर महाविकास आघाड़ी की अश्विनी कदम का समर्थन किया. वहीं, कांग्रेस के बागी नेता आबा बागुल ने अपनी उम्मीदवारी बरकरार रखी, जिससे त्रिकोणीय मुकाबला बन गया. हालांकि, प्रचार के शुरुआती दिनों में बागुल के अस्पताल में रहने के कारण उनकी सहानुभूति कम हो गई और मुकाबला सीधा माधुरी मिसाल और अश्विनी कदम के बीच हो गया. विधानसभा क्षेत्र के सोसायटी और बस्तियों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में उत्साह दिखा. बिबवेवाड़ी, इंदिरानगर, सहकारनगर, सैलिसबरी पार्क, महर्षिनगर, पर्वती, जनता वसाहत, दांडेकर पुल और सिंहगढ़ रोड क्षेत्र की सोसायटी और कॉलोनियों से मतदाताओं का रुझान लगातार बढ़ता गया.
Powered By Sangraha 9.0