भोसरी, 20 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
भोसरी विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. भोसरी में कुल 61.14 प्रतिशत वोटिंग हुई तथा 11 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. चिखली घरकुल में मतदाताओं के नाम स्थानांतरित होने की शिकायत को छोड़कर सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. अब सभी की निगाहें शनिवार (23 नवंबर) को होने वाली वोटों की गिनती पर हैं. भोसरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार विधायक महेश लांडगे हैट्रिक लगाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं, जबकि महाविकास आघाड़ी के घटक दल एनसीपी-शरदचंद्र पवार के अजीत गव्हाणे ने उनके खिलाफ ताल ठोकी है. भोसरी में कुल 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भोसरी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 6 लाख 8 हजार 445 है, जिनमें से 3 लाख 28 हजार 280 पुरुष और महिला मतदाता 2 लाख 80 हजार 48 हैं. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 97 है. चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस और एसआरएफ के जवानों के साथ 4 हजार 333 चुनाव कर्मचारियों को तैनात किया गया था. भोसरी में एक सखी केंद्र व 15 ग्रीन मतदान केंद्रों सहित 492 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. 590 कंट्रोल यूनिट, 590 बैलेट यूनिट और 639 वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया गया. बुधवार को मतदान शुरू होने से एक घंटा पहले प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉक पोल कराया गया.
2014 और 2019 की तुलना में इस बार वोटिंग के प्रति रिस्पॉन्स देखने को मिला. 2019 के विधानसभा चुनाव में भोसरी विधानसभा क्षेत्रों में 59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इस साल इसमें बढ़ोतरी हुई है. भोसरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 साल की तुलना में मतदाताओं की संख्या करीब डेढ़ लाख बढ़ी है. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आखिर ये वोट किसे मिलेंगे. इस बार युवाओं का अनुपात ज्यादा है और युवाओं के वोट ही इस बार का फैसला करेगा. भोसरी में सुबह 9 बजे तक दो घंटे में 6.21 फीसदी मतदान हुआ. 37 हजार 783 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 23 हजार 545 पुरुष और 14 एक हजार 238 महिला मतदाता शामिल थीं. दोपहर में एक बजे तक मतदान की रफ्तार अच्छी रही. इस दौरान वोटिंग का ग्राफ 30.41 प्रतिशत तक चला गया. 1 लाख 85 हजार 22 मतदाताओं ने मतदान किया दोपहर में मतदान केंद्रों पर भीड़ कम होने की संभावना थी.
हालांकि, 3 बजे तक 2 लाख 63 हजार 559 मतदाताओं ने वोट डाले. दोपहर 3 बजे तक 43.16 फीसदी वोटिंग हुई. शाम 4.30 बजे के बाद फिर से मतदान केंद्रों के सामने कतारें लगी थीं. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को पोलिंग सेंटर्स तक लाने का काफी प्रयास किया, ताकि अंतिम दो से तीन घंटे में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके और इसमें वे सफल हुए. शाम पांच बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हो चुका था. इस अवधि में 3 लाख 35 हजार 120 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 1 लाख 78 हजार 884 पुरुष व 1 लाख 56 हजार 263 महिला मतदाता शामिल थे. लांडेवाड़ी, गवलीमाथा, विट्ठलनगर व नेहरूनगर में मतदाता आखिरी घंटे में मतदान करने के लिए बाहर आते देखे गए.