मतदाता मौजूदा या पूर्व विधायक में से किसे मौका देंगे?

21 Nov 2024 12:23:27
 

ranesh 
 
 
पुणे कैन्टोंमेंट, 20 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे कैन्टोंमेंट विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन चुनावों के मुकाबले इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. इस बढ़े हुए मतदान से यह सवाल उठने लगा है कि यह किसके लिए फायदेमंद साबित होगा और किसके लिए नुकसानदायक, इस पर सस्पेंस है. पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक मतदान किया है. बढ़े हुए मतदान के कारण मौजूदा विधायक को एक और मौका मिलेगा या फिर पूर्व विधायक को यह अवसर मिलेगा, यह जल्द ही स्पष्ट होने वाला है. इस क्षेत्र में 52.85 प्रतिशत मतदान हुआ. पुणे कैन्टोंमेंट विधानसभा क्षेत्र में कुल 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. यहां भाजपा के मौजूदा विधायक सुनील कांबले और कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व राज्यमंत्री रमेश बागवे के बीच सीधी लड़ाई था.
 
इसके अलावा वंचित बहुजन आघाड़ी के नीलेश आल्हाट और महाराष्ट्र स्वराज्य पार्टी के उम्मीदवार यशवंत नडगम भी चुनाव में शामिल हुए. पुणे कैन्टोंमेंट विधानसभा क्षेत्र में बुधवार सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं. दोपहर बाद भीड़ कम हो गई, लेकिन शाम के समय फिर से मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ गई. शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के बावजूद कई केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें बनी रहीं. कुछ केंद्रों पर शाम देर तक मतदान प्रक्रिया चलती रही. वर्ष 2019 के चुनाव में 35.93%, वर्ष 2014 में 47.22% और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 43.43% मतदान हुआ था.
 
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के बाद बुधवार को भी मतदान प्रतिशत में वृद्धि देखी गई. देश के बड़े नेताओं की सभाओं के कारण इस क्षेत्र का राजनीतिक माहौल पिछले पंद्रह दिनों में गरमाया था, जिसका असर मतदान पर भी पड़ा. मतदान केंद्रों के बाहर प्रमुख उम्मीदवारों के कार्यकर्ता आखिरी वक्त तक वोट खींचने की कोशिश कर रहे थे.
Powered By Sangraha 9.0