चिंचवड़ में 56.73 प्रतिशत मतदान हुआ

21 Nov 2024 10:47:51
 
aaaa
 
 
 
चिंचवड़, 20 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
राज्य के दूसरे सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र में 56.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. हालांकि पिछले पांच वर्षों के चुनाव की तुलना में इस वर्ष मतदान में वृद्धि हुई है, सभी की निगाहें इस पर हैं कि यह बढ़ा हुआ वोट प्रतिशत महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार राहुल कलाटे, बीजेपी उम्मीदवार शंकर जगताप या निर्दलीय भाऊसाहेब भोईर में से किसके पक्ष में जाएगा? शहर के निवासियों में परिणामों को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है. चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर 564 मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारू रूप से संपन्न हुआ.
 
चिंचवड़ में कुल 6 लाख 63 हजार 622 मतदाता हैं, जिनमें 3 लाख 48 हजार 450 पुरुष और 3 लाख 15 हजार 115 महिलाएं और 57 थर्ड जेंटर के वोटर्स शामिल हैं. करीब साढ़े तीन लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चिंचवड़ में पहले दो घंटे में 6.80 फीसदी वोटिंग हुई. इसके बाद सुबह 11 बजे तक मतदाता बाहर निकले तो वोटिंग प्रतिशत 16.97 हुआ. 11 बजे तक 1 लाख 12 हजार 647 मतदाताओं ने मतदान किया.
 
दोपहर 1 बजे तक 29.34 फीसदी वोटिंग हुई. इसके बाद मतदान की गति धीमी होने पर तीन बजे तक 40.43 फीसदी मतदान हुआ. 5 बजे तक 3 लाख 31 हजार 861 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटों का यह प्रतिशत 50.1 है. चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार कलाटे, भाजपा के जगताप और निर्दलीय भैर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इस बात को लेकर अलग-अलग तर्क लगाये जा रहे हैं कि वोटिंग बढ़ने से किसे फायदा होगा और किसे नुकसान?
Powered By Sangraha 9.0