मावल में 72.10 प्रतिशत वोटिंग, अब लोगों को परिणामों का बेसब्री से इंतजार

छह उम्मीदवारों के बीच मुकाबला; महिला वोटर्स और मनी पॉवर का नतीजे पर पड़ेगा असर

    21-Nov-2024
Total Views |
 
ssss
 
 
मावल, 20 नवंबर (आ.प्र.)
 
विधानसभा चुनाव के लिए मावल में 72.10 प्रतिशत मतदान हुआ. अब लोगों को चुनाव परिणाम का इंतजार है. वैसे तो मावल में छह उम्मीदवारों में मुकाबला हुआ, लेकिन असली आमना-सामना मौजूदा विधायक सुनील शेलके और निर्दलीय उम्मीदवार अन्ना उर्फ बापूसाहेब भेगड़े के बीच है. सभी उम्मीदवारों की किस्मत वोटिंग मशीन में बंद हो चुकी है. मावल में महिला और धन फैक्टर की जोरदार चर्चा है और नतीजे आने पर ही यह साफ हो जाएगा कि किस फैक्टर से किसे फायदा हुआ. शेलके और भेगड़े के कार्यकर्ता आत्मवेिशास से कह रहे हैं कि जीत का गुलाल हम ही उड़ायेंगे.
 
इस बार मावल विधानसभा क्षेत्र में अंदरूनी गुटबाजी की काफी चर्चा रही. महायुति में बगावत के कारण मावल पैटर्न उभरकर सामने आया. शेलके को उनकी ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और संत तुकाराम सहकारी शक्कर कारखाने के उपाध्यक्ष अन्ना उर्फ बापूसाहेब भेगड़े ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनौती दी है. हालांकि यह मुकाबला कांटे का है. यहां दावा किया जा रहा है कि सुनील शेलके की सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियां पांच वर्षों में सभी वर्गों को आकर्षित करती हैं. दूसरी ओर शेलके ने भी जमकर जोर लगाया है.
 
मावल में सुबह सात बजे से नौ बजे तक धीमी गति से मतदान हुआ. 9 बजे तक सिर्फ 6.07 फीसदी वोटिंग हुई. अगले दो घंटे में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ने लगा. सुबह 7 से 11 बजे तक 17.82 फीसदी, 7 से 1 बजे तक 34.17 फीसदी और 7 से 3 बजे तक 49.75 फीसदी वोटिंग हुई. इसके बाद 5 बजे तक रिकॉर्ड 64.44 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. मावल में बेहद संवेदनशील माहौल के बावजूद मतदान प्रक्रिया कहीं भी बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.