मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियाें पर खर्च हुए 639 कराेड़

    27-Nov-2024
Total Views |
 
 

cricket 
 
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हाे गया है. इसका आयाेजन सउदी अरब के जेद्दा में हुआ. मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियाें पर 639.15 कराेड़ रुपए खर्च हुए. इस बार ऑक्शन में 62 विदेशी खिलाड़ियाें काे खरीदा गया. ऑक्शन के अब तक के सारे रिकाॅर्ड भी टूट गए.ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 कराेड़ रुपए में खरीदा. जबकि वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रहे.उन्हें राजस्थान राॅयल्स ने खरीदा.
 
अगर ऑक्शन के टाॅप पांच सबसे महंगे खिलाड़ियाें पर नजर डालें ताे ऋषभ पंत टाॅप पर हैं. श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 कराेड़ रुपए में खरीदा. वेंकटेश अय्यर तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें काेलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 कराेड़ रुपए में खरीदा. वहीं अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल काे भी पंजाब किंग्स ने खरीदा. इन दाेनाें काे बराबर ही सैलरी मिलेगी.अनसाेल्ड रह गए ये दिग्गज खिलाड़ी इस बार ऑक्शन में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी रहे जाे नहीं बिके. इनमें सबसे पहला नाम डेविड वाॅर्नर का है.