बदलते परिदृश्य में हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे सेना : राष्ट्रपति मुर्मू

29 Nov 2024 22:26:39
 
 

President 
राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने कहा है कि तेजी से बदलती भू-राजनीतिक स्थिति में सेनाओं काे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने की जरूरत है. मुर्मू ने तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित रक्षा सेवा स्टाफ काॅलेज के छात्र अधिकारियाें और शिक्षकाें काे संबाेधित किया. राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि देश विकास के पथ पर आगे बढ रहा है और दुनिया रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्राें में हमारे विकास काे स्वीकार कर रही है.भारत भविष्य की चुनाैतियाें का सामना करने के उद्देश्य से सशस्त्र बलाें काे तैयार रखने के लिए स्वदेशीकरण और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है.
 
उन्हाेंने कहा कि भारत एक प्रमुख रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित हाे रहा है और एक विश्वसनीय रक्षा भागीदार और बड़ा रक्षा निर्यातक बनने की ओर अग्रसर है. राष्ट्रपति ने कहा कि तेजी से बदलते भू-राजनीतिक माहाैल में हमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने की जरूरत है.उन्हाेंने कहा कि हमें न केवल अपने राष्ट्रीय हिताें काे सुरक्षित रखना है बल्कि साइबर युद्ध और आतंकवाद जैसी नई राष्ट्रीय सुरक्षा चुनाैतियाें के लिए भी तैयार रहना है. जलवायु परिवर्तन का मुद्दा नए आयाम हासिल कर रहा है जिसे समझने और प्रबंधित करने की जरूरत है. गहन शाेध पर आधारित अद्यतन ज्ञान और अत्याधुनिक तकनीकाें काे लागू करने की जरूरत है.
Powered By Sangraha 9.0