संसद के शीतकालीन सत्र तीसरे दिन भी अडानी मुद्दे पर हंगामा मचाया गया.इसके बाद दाेनाें सदन दाेपहर 12 बजे फिर पूरे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. पहले राज्यसभा फिर लाेकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई. शुक्रवार काे 11 बजे फिर शुरू हाेगी दाेनाें सदनाें कीकार्यवाही. गुरुवार काे सदन की कार्यवाही के बीच विपक्षियाें ने नारा लगाते हुए कहा- देश काे लूटना बंद कराे...जैसे कई नारे लगाया और हंगामा मचाया. इस बीच सभापति धनखड़ ने कहा-संसदीय विवाद लाेकतंत्र काे कमजाेर करता है.
संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार काे तीसरा दिन था. प्रियंका गांधी पहलीबार संसद पहुंचीं. उन्हाेंने लाेकसभा में सांसद पद की शपथ ली. इस दाैरान हाथ में संविधान की काॅपी ली. प्रियंका के साथ उनकी मां साेनिया और राहुल गांधी भी संसद पहुंचे. प्रियंका वायनाड सीट से उपचुनाव जीती हैं.
प्रियंका के साथ नांदेड़ से उपचुनाव जीतने वाले रविंद्र चव्हाण ने भी शपथ ली. लाेकसभा में कार्यवाही शुरू हाेते ही अडानी मुद्दे पर हंगामा हाेने लगा. विपक्ष के नेताओं ने नारे लगाए. वहीं राज्यसभा में भी अडानी मुद्दा उठा.हंगामा हाेता देख सभापति जगदीप धनखड़ ने कहासंसदीय विवाद लाेकतंत्र काे कमजाेर करता है. उधर लाेकसभा में वक्फ (संशाेधन) विधेयक पर जाॅइंट पैनल का कार्यकाल बजट सत्र 2025 के अंतिम दिन तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पैनल के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने लाेकसभा में प्रस्ताव पेश किया और इसे मंजूरी मिल गई. केरल के वायनाड लाेकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी की जीत के बाद लाेकसभा में दाेबारा कांग्रेस के 99 सांसद हाे गए हैं. वायनाड सीट राहुल गांधी ने छाेड़ी थी, जबकि नांदेड़ सीट कांग्रेस सांसद बसंतराव चव्हाण के निधन के चलते खाली हुई थी. इन पर हाल ही में उपचुनाव हुए हैं और दाेनाें ही सीटें कांग्रेस के पास वापस आ गई हैं.