कांग्रेस ने चुनाव आयाेग की पारदर्शिता पर उठाए सवाल

    29-Nov-2024
Total Views |
 

congress 
 
वाेटिंग प्रक्रिया के बाद चुनाव आयाेग प्रेस काॅन्फ्रेंस कर जनता काे वाेटिंग प्रतिशत की जानकारी देता था.लेकिन महाराष्ट्र चुनाव आयाेग ने काेई प्रेस काॅन्फ्रेंस नहीं की. राताें-रात 76 लाख वाेटाें का इजाफा हाे गया. यह बढ़ाेतरी कैसे हुई? यह सवाल नाना पटाेले ने चुनाव आयाेग से पूछा है.चुनाव आयाेग का कहना है कि रात 11:30 बजे तक वाेटिंग हाे चुकी थी. यदि मतदान प्रतिशत अधिक हाेता ताे लाेग कतार में लग जाते. नाना पटाेले ने मांग की कि चुनाव आयाेग हमें लाइन का वीडियाे दे.
 
नाना पटाेले ने यह भी कहा कि आयाेग काे जिस पारदर्शिता का पालन करना चाहिए, उसका पालन नहीं किया गया.चुनाव आयाेग ने शाम 5 बजे तक 58.22 फीसदी मतदान दर्ज किया. आयाेग ने रात में 65.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया. चुनाव आयाेग ने बताया कि दूसरे दिन 66 फीसदी मतदान हुआ. उन्हाेंने यह भी पूछा कि 76 लाख वाेटाें की बढ़ाेतरी कैसे हुई. इस दाैरान पटाेले ने यह भी मांग की कि चुनाव आयाेग काे इस बात का जवाब देना चाहिए कि वाेटिंग दर 7.50 फीसदी बढ़ी है. नाना पटाेले ने कहा कि वाेटिंग प्रतिशत में अंतर है और हम इसे लेकर काेर्ट जाएंगे.