ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

29 Nov 2024 22:25:21
 
 

cricket 
 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम काे 295 रनाें से हरा दिया. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हुए पहले मैच में कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलियाई पारी काे तहस नहस कर दिया. उसके शीर्ष बल्लेबाज ताे पूरी तरह नाकाम रहे. दूसरी पारी में विकेट लेने काे तरसे ऑस्ट्रेलिया ने अब दूसरे टेस्ट में एक नए खिलाड़ी काे माैका देने का फैसला किया है. मिचेल मार्श की जगह ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर कंगारू टीम का हिस्सा हाेंगे.30 वर्षीय ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के शेफील्ड शील्ड में पिछले 18 महीनाें में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे हैं. तस्मानिया प्रांत के निवासी वेबस्टर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं.
 
हालांकि 2016 में 22 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए अपना पदार्पण स्पिन गेंदबाज के रूप में किया था. उन्हाेंने तेज गेंदबाजी सिर्फ 4 साल पहले ही सीखना शुरू किया है. अपने सेलेक्शन के बाद वेबस्टर ने कहा कि वे काफी साल तक तेज खेलते रहे हैं, लेकिन अब वे थाेड़ा संभल कर खेलेंगे. स्लिप फील्डिंग पाेजीशन पर वेबस्टर काफी चुस्त दुरुस्त दिखाई देते हैं.पर्थ में 4 दिनाें के भीतर पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम साेमवार 1 दिसंबर काे एडिलेड पहुंचेगी. एडिलेड में हाेने वाला दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू हाेगा.
Powered By Sangraha 9.0