शुभम और अमृता परिणय बंधन में बंधे

29 Nov 2024 12:17:16
 
bavdhan
 
 
 चि. शुभम- चि.सौ.कां. अमृता
 
बावधन, 28 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे महानगरपालिका के सुपरिंटेन्डेंट इंजीनियर श्री साहेबराव बलभीम दांडगे व श्रीमती सुवर्णा के सुपुत्र चि. शुभम का शुभविवाह नांदेड़ निवासी प्रतिष्ठित श्री अंकुशराव लक्ष्मणराव डोंगरे-पाटिल व श्रीमती माधुरी की सुपुत्री चि.सौ.कां. अमृता के साथ बुधवार, 27 नवंबर की शाम यहां बावधन स्थित मुहूर्त लॉन्स में आयोजित भव्य समारोह में धूमधाम से संपन्न हुआ. नवदम्पति को शुभाशीर्वाद देने पुणे तथा नांदेड़ शहरों के उद्योग, व्यापार, सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा पुणे मनपा के तमाम वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे
Powered By Sangraha 9.0