डाेनाल्ड ट्रम्प फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बने

07 Nov 2024 22:39:24
 
 

USA 
 
चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल कर डाेनाल्ड ट्रम्प फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बने. कांटे की ट्नकर में उन्हाेंने कमला हेरिस काे 224 के मुकाबले 277 वाेटाें से हराया और 47वें राष्ट्रपति चुने गए. एक बार फिर ट्रम्प राज आने से समर्थकाें में खुशी की लहर छा गई है. भारत सहित पूरी दुनिया से बधाइयाें का तांता लगा हुआ है. पीएम माेदी ने ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी.अमेरिकी संसद के दाेनाें सदनाें में ट्रम्प काे बहुमत मिला. राष्ट्रपति चुनाव में 5 भारतीयाें ने भी बाजी मारी है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ट्रम्प ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्हाेंने 4 साल के अंतराल पर दाेबारा जीत हासिल की है. ट्रम्प 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे. 2020 का चुनाव वे जाे बाइडेन से हार गए थे.132 साल पहले ग्राेवर क्लीवलैंड 2 बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे. उन्हाेंने 4 साल के अंतराल पर 1884 और 1892 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी.ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी काे बहुमत - अमेरिका की 538 सीटाें में से ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी बहुमत (270 सीटाें) से सिर्फ 3 सीटें दूर है.
 
अब तक रिपब्लिकन काे 267 सीटाें पर जीत मिल चुकी है. वहीं, कमला हैरिस की पार्टी ने 224 सीटाें पर जीत दर्ज की है. दाेनाें के बीच सिर्फ 43 सीटाें का फर्क है. हालांकि बचे हुए सभी 5 राज्याें में ट्रम्प बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में कमला कड़ी टक्कर देने के बावजूद चुनाव लगभग हार चुकी हैं. राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही अमेरिकी संसद के दाेनाें सदन सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के भी चुनाव हुए हैं. रिपब्लिकन पार्टी काे सीनेट में बहुमत मिल गया है और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में लीड कर रही है.ट्रम्प ने कहा- अमेरिका काे महान बनाऊंगा - जीत के बाद अमेरिकी लाेगाें काे संबाेधित करते हुए ट्रम्प ने कहा- एक बार फिर से अमेरिका काे महान बनाऊंगा. भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी. ट्रम्प पर 13 जुलाई काे पेंसिलवेनिया में हमला हुआ था. इसमें एक गाेली उनके कान काे छूकर निकल गई थी. हमले में उनकी जान बाल- बाल बची थी.
Powered By Sangraha 9.0