इस काेर्स में 96 महत्वाकांक्षी भारतीय काेच अपने काैशल काे बढ़ाएंगेहाॅकी इंडिया का बुधवार काे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में काेचिंग एजुकेशन पाथवे लेवल ‘वन’ काेचिंग काेर्स 2024 शुरू हाे गया है.इस कार्यक्रम में 96 महत्वाकांक्षी भारतीय काेच अपने काैशल काे बढ़ाने के साथ नवीनतम काेचिंग तकनीकाें के बारे में जान सकेंगे.उम्मीदवाराें काे 24 के चार बैचाें में विभाजित किया जाएगा, जिसमें अंतिम बैच का काेर्स 14 नवंबर काे समाप्त हाेगा. हाॅकी इंडिया के शिक्षक बीजे करिअप्पा, विक्रम कांत और एडगर मस्कारेनहास नाै दिवसीय कार्यक्रम के जरिए उम्मीदवाराें का मार्गदर्शन करेंगे. लेवल ‘वन’ काेचिंग काेर्स के सफल समापन के बाद उम्मीदवार लेवल ‘दाे’ काेचिंग काेर्स में दाखिले के पात्र हाेंगे.
हाॅकी इंडिया के अध्यक्ष डाॅ. दिलीप तिर्की ने इस पहल पर कहा, हमें 2024 के लिए हाॅकी इंडिया काेचिंग एजुकेशन पाथवे लेवल ‘वन’ काेचिंग काेर्स शुरू करने की खुशी है. यह कार्यक्रम हमारे काेचाें काे नवीनतम तकनीकाें और ज्ञान से विकसित और सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण मिशन है. हमारा मानना ??है कि भारत में हाॅकी के विकास और सफलता के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित काेच आवश्यक हैं और हम उन्हें उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं हाॅकी इंडिया के महासचिव भाेला नाथ सिंह ने कहा, हाॅकी इंडिया काेचिंग एजुकेशन पाथवे लेवल ‘वन’ काेचिंग काेर्स की शुरुआत भारत में हाॅकी काेचिंग के मानकाें काे बढ़ाने के हमारे चल रहे प्रयासाें में एक महत्वपूर्ण कदम है.