मेट्रो व रिंग रोड से ट्रैफिक की समस्या हल होगी

08 Nov 2024 13:57:18
 
dev
 
चिंचवड़, 7 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है. इस समस्या को हल करने के लिए शिवाजीनगर से हिंजवड़ी तक मेट्रो का काम शुरू किया गया है. मेट्रो और पीएमपीएल के माध्यम से नागरिकों के लिए सार्वजनिक परिवहन शुरू करने पर हम काम कर रहे हैं. हम मेट्रो नेटवर्क फैला रहे हैं. वहीं इस जाम से निजात दिलाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का रिंग रोड का काम शुरू किया जाएगा. उससे जल्द ही ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी. यह विश्वास उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया. वाकड़ की कस्पटे बस्ती में चिंचवड़ से महायुति के उम्मीदवार शंकर जगताप के प्रचार हेतु आयोजित जनसभा को डिप्टी सीएम संबोधित कर रहे थे.
 
इस सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर गुजरात के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा, सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक अेिशनी जगताप, विधायक उमा खापरे, विधायक अमित गोरखे, सदाशिव खाड़े, राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष योगेश बहल, राष्ट्रवादी कांग्रेस के नाना काटे, शिवसेना के उपनेता इरफान सय्यद आदि उपस्थित थे. फडवीस ने कहा कि चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित इस सभा में मुझे लक्ष्मण जगताप की याद आ रही है. इस शहर के विकास में उनका बड़ा योगदान है. उनके बाद अेिशनी जगताप ने भी कम समय में कई अच्छे फैसले लिये और विकास कार्य किये. लक्ष्मणभाऊ के चिंचवड़ के विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए शंकर जगताप को विधानसभा में भेजें.
 
विपक्षी दलों के नेता फेक नेरेटिव फैक्ट्री के मालिक
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष द्वारा अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने यह प्रचार करना शुरू कर दिया है कि महाराष्ट्र के उद्योग गुजरात में चले गये हैं. उनका कहना है कि महाराष्ट्र में औद्योगीकरण नहीं हुआ है, लेकिन आज देश का 52 प्रतिशत निवेश अकेले महाराष्ट्र में आया है. इसके विपरीत, महाविकास आघाड़ी सरकार के दौरान कर्नाटक पहले स्थान पर था और हमारा महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर था, लेकिन हमने महायुति सरकार के दौरान अपने महाराष्ट्र को फिर से नंबर 1 पर लाने का काम किया. विपक्षी दलों के नेता फेक नेरेटिव फैक्ट्री के मालिक हैं.
Powered By Sangraha 9.0