हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय ऊंची कूद खिलाड़ी पूजा ने कलिंगा स्टेडियम में 39वीं राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप के तीसरे दिन अपने अंडर-18 राष्ट्रीय रिकाॅर्ड में सुधार किया है. 17 वर्षीय पूजा ने हेप्टाथलाॅन प्रतियाेगिता के दाैरान ऊंची कूद में 1.85 मीटर की छलांग के साथ राष्ट्रीय रिकाॅर्ड में सुधार किया है. उनका 1.83 मीटर का पिछला राष्ट्रीय रिकाॅर्ड अगस्त में पेरू के लीमा में विश्व अंडर20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दाैरान दर्ज किया गया था.लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के हाेनहार 400 मीटर के धावक जय कुमार ने ट्रैक पर अपना दबदबा बनाए रखा है. पुरुषाें की अंडर-20 400 मीटर दाैड़ में उन्हाेंने स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही 2017 में अमाेज जैकब द्वारा निर्धारित 46.59 सेकंड के मीट रिकाॅर्ड में सुधार किया है. जय ने 46.29 सेकंड का समय लिया है.