पुणे, 12 दिसंबर ( आज का आनंद न्यूज नेटवर्क )
पुणे पुस्तक महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों के लेखक और गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे. महोत्सव के दौरान चिल्ड्रेन्स फेस्टीवल और फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया है. पुणे पुस्तक महोत्सव 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पुस्तक संस्कृति का विकास हो, इस उद्देश्य से ही पुणे पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह जानकारी महोत्सव के मुख्य आयोजक राजेश पांडे और नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक ने दी. नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक ने कहा कि पुणे पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन शनिवार को शाम 5 बजे होगा. उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस को आमंत्रित किया गया है. पुणे पुस्तक महोत्सव 14 से 22 तारीख तक जनता के लिए खुला रहेगा.
महोत्सव में 600 से अधिक स्टॉल्स्, सौ साहित्यिक सत्र, पुस्तक विमोचन, सेमिनार, गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत, बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे| फूड फेस्टिवल भी होगा. इस महोत्सव में लेखक शिव खेड़ा, उद्योगपति गोविंद ढोलकिया, लेखक अक्षत गुप्ता, पत्रकार वैभव पुरंदरे, नीति आयोग के पूर्व सीओ अमिताभ कांत हिस्सा लेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. चिल्ड्रन कॉर्नर अनुभाग में छोटों के लिए कई गतिविधियां हैं. चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, मिट्टी के बर्तन बनाना, नाटक कार्यशाला जैसी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं. नाटक प्रशिक्षक पूजा उपगलवार, लेखिका विद्या नेसरीकर, लेखक राजीव तांबे, लेखिका माधुरी पुरंदरे भाग लेंगे.
बच्चों को फिल्म फेस्टिवल में फ्री एंट्री
महोत्सव में अभंग रेपोस्ट, युग्म, हरगुन कौर, साधो बैंड और कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. युवराज मलिक ने यह भी कहा कि बच्चों के फेस्टिवल और फिल्म फेस्टिवल में फ्री एंट्री दी जाएगी. महोत्सव में शिक्षक-प्रशिक्षकों के लिए ट्रेनिंग द ट्रेनर्स यह विभाग होगा. इस विभाग द्वारा उन्हें मार्गदर्शन किया जाएगा. यह भी जानकारी युवराज मलिक ने दी.