भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन साेमवार सुबह ऑस्ट्रेलिया काे 445 के स्काेर पर राेकने के बाद यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट काेहली के शीर्ष तीन विकेट गवां कर संकट में आ गई है.चायकाल से पहले बारिश के कारण खेल राेके जाने के समय भारत ने तीन विकेट पर 39 रन बना लिये है तथा के एल राहुल (नाबाद 21) और ऋषभ पंत (नाबाद 9) क्रीज पर माैजूद है.
सुबह ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 के स्काेर से आगे खेलना शुरु किया.
जसप्रीत बुमराह ने मिचेल स्टार्क (18) काे आउट कर भारत काे आठवीं सफलता दिलाई. इसके बाद माेहम्मद सिराज ने नेथन लायन (दाे) काे बाेल्ड कर पवेलियन भेज दिया. आकाश दीप ने एलेक्स कैरी (70) काे आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 445 के स्काेर पर अंत किया.भारत की ओर जसप्रीत बुमरा ने छह और माेहम्मद सिराज ने दाे विकेट लिये. नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया.चायकाल से पहले भारत ने 13 ओवर के बाद बारिश के कारण खेल राेके जाने के समय तीन विकेट पर 39 रन बना लिये है.