पुणे में सोमवार खुली रहेंगी कई रिटेल दुकानें

29 Dec 2024 12:26:26
 
 
aaaa
 
 
गुरुवार पेठ, 28 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे में कई रिटेल दुकानदारों ने सोमवार (30 दिसंबर) के बजाय मंगलवार (31 दिसंबर) को दुकानें बंद रखने का फैसला किया है. बताया जाता है कि इसके पीछे उद्देश्य यह है कि बाहर के गांवों से आने वाले ग्राहकों को सोमवार को सेवा दी जा सके और मंगलवार को थर्टी फर्स्ट का लुत्फ उठाया जा सके. पुणे में अधिकतम रिटेल दुकानें सोमवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बंद रहती हैं. तुलसी बाग, लक्ष्मी रोड और अन्य इलाकों में दुकानें सोमवार को बंद रहती हैं. हालांकि, इस समय क्रिसमस की छुट्टियां चल रही हैं. इस दौरान बाहरगांव से लोग पुणे घूमने आते हैं. वे तुलसीबाग, लक्ष्मी रोड स्थित बाजार में आते हैं. इस दौरान उन्हें खरीदारी के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है.
 
क्योंकि, अनुमान है कि ये लोग छुट्टियों के बाद 31 तारीख को अपने गांव वापस चले जाएंगे. इसलिए, 30 को दुकाने खुली रखकर 31 को छुट्टी लेने का फैसला कुछ व्यापारियों ने लिया है. बताया गया कि 28 दिसंबर को शनिवार की छुट्टी, 29 दिसंबर को रविवार की छुट्टी के दौरान ग्राहक खरीदारी का आनंद ले सकेंगे. व्यापारियों का मानना है कि इसे जोड़कर सोमवार (30 दिसंबर) को भी ग्राहकों द्वारा खरीदी की जा सकती है.मकर संक्रात का मौसम जल्द ही शुरू हो रहा है. इसके लिए बाहरगांव के ग्राहक खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि, बाहरगांव के ये ग्राहक 30 या 31 दिसंबर को अपने गांव लौट आएंगे. लेकिन, कई ग्राहक आखिरी दिन यानि 30 तारीख को बाजार में आ सकते हैं. इसलिए कई दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानें खुली रखने का फैसला किया है, ताकि ग्राहकों को कोई असुविधा नहीं हो.
 
व्यापारियों का मानना है...
 
व्यापारियों का मानना है कि दुकानें खुली रहेंगी तो सोमवार को ग्राहक शांतिपूर्वक खरीदारी कर सकेंगे. 31 दिसंबर को छुट्टी जैसा माहौल रहता है. इसलिए उस दिन ग्राहक बाजार में आने की संभावना कम रहती है. अगर 31 दिसंबर को छुट्टी दी जाए तो स्टाफ भी परिवार के साथ घर पर रह सकता है. इन सबको देखते हुए दुकानदारों ने सोमवार को दुकानें खुली रखने और 31 को बंद करने का निर्णय लिया है. कुछ व्यापारी कह रहे हैं कि अभी बाजार में मंदी का माहौल है. क्रिसमस के लिए भी अच्छी ग्राहकी नहीं हुई. अगर बाजार में ग्राहक नहीं हैं, तो वे दुकान खोलने के बजाय छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ घर पर रहना पसंद करते हैं. इसके लिए 31 दिसंबर को छुट्टी लेकर कुछ व्यापारी 1 तारीख से अपनी दुकानें खोलेंगे.
Powered By Sangraha 9.0