भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश और विश्व चैंपियन डिंग लिरेन के बीच सिंगापुर में खेले जा रही FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप फाइनल का छठा मुकाबला बराबरी पर रहा. दाेनाें ने लगातार तीसरा ड्राॅ मैच खेला है.इससे पहले चाैथा, पांचवां मैच भी बराबरी पर छूटा था. 14 मैचाें के फाइनल में अब तक चार मैच ड्राॅ हाे चुके हैं.रविवार काे खेले गए ड्राॅ मैच के बाद दाेनाें प्लेयर्स के पास 3-3 अंक हैं. उन्हें चैंपियनशिप जीतने के लिए और 4.5 अंक चाहिए. पहले 7.5 अंक तक पहुंचाने वाला इसे जीत लेगा और वर्ल्ड चैंपियन का टाइटल हासिल कर लेगा.
18 साल के गुकेश ने 46 चालाें के बाद लिरेन काे ड्राॅ के लिए मजबूर किया. 32 साल के लिरेन ने पहली बाजी अपने नाम की थी, जबकि गुकेश तीसरी बाजी काे जीतने मेंसफल रहे थे.इस ड्राॅ के बाद गुकेश और लिरेन के बीच का फाइनल स्काेर 3-3 की बराबरी पर है. इस मुकाबले से दाेनाें खिलाड़ियाें काे 0.5-0.5 अंक मिले. बता दें चेस में एक मैच जीतने पर एक अंक मिलते हैं, जबकि ड्राॅ मुकाबले में दाेनाें खिलाड़ियाें काे 0.5-0.5 अंक दिए जाते हैं. अब तक दाेनाें प्लेयर्स एक-एक मुकाबले ही जीत सके हैं.