राजनीति असंतुष्ट आत्माओं का महासागर है. राज्य में सीएम के नाम काे लेकर खींचतान के बिच केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने चुटकी लेते हुए कहा.वे नागपुर में जीवन के 50 स्वर्णिम नियम नामक पुस्तक के विमाेचन कार्यक्रम में बाेल रहे थे. गडकरी ने आगे कहा की यहां पर नगरसेवक से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी दु:खी है सभी की नज़रें ऊंचे पदाें पर लगी हुई है. बड़ी आकांक्षाओं के चलते सभी दुखी है.केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने साेमवार काे कहा कि राजनीति असंतुष्ट आत्माओं का सागर है, जहां हर व्यक्ति दुखी है और अपने वर्तमान पद से ऊंचे पद की आकांक्षा रखता है.
जीवन के 50 स्वर्णिम नियम नामक पुस्तक के विमाेचन के अवसर पर गड़करी ने कहा कि जीवन समझाैताें, बाध्यताओं,सीमाओं और विराेधाभासाें का खेल है.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि चाहे व्यक्ति पारिवारिक, सामाजिक, राजनीतिक या काॅरपाेरेट जीवन में हाे, जीवन चुनाैतियाें और समस्याओं से भरा है और व्यक्ति काे उनका सामना करने के लिए जीवन जीने की कला काे समझना चाहिए.गडकरी का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद काे लेकर खींचतान जारी है. कई राजनीतिक जानकाराें का मानना है कि देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन सकते हैं.