हिमाचल में बर्फीले तूफान का कहर; अटल टनल बंद

30 Dec 2024 12:51:43
 

Atal 
 
बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश से पूरा देश ठिठुर गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकाें पर साल का सबसे भारी हिमपात हुआ.हिमाचल में बर्फीले तूफान के कहर से अटल टनल बंद कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपाेर्ट पर रविवार काे 24 घंटे बाद फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हुआ.पहाड़ी इलाकाें पर साल का सबसे भारी हिमपात हुआ है. भाेपाल में ठंड का 58 साल का रिकाॅर्ड ताेड़ दिया है.पिछले 24 घंटे के दाैरान कम विजिबिलिटी के बावजूद 23 फ्लाइट समय पर रहे. 4 फ्लाइट डायवर्ट की गईं. बाद में दाे 2 कैंसिल की गईं. शुक्रवार और शनिवार का मिलाकर 44 फ्लाइट रद्द की गईं थीं. एयरफाेर्स ने सुबह से शाम 7 बजे तक ही फ्लाइट ऑपरेशन जारी रखने की परमिशन दी है. पिछले 24 घंटे में श्रीनगर में 8 इंच, गांदरबल में 7 इंच, साेनमर्ग में 8 इंच बर्फ गिरी. वहीं, पहलगाम में 18 इंच बर्फ गिरी.
 
श्रीनगर-जम्मू हाईवे भी बंद है. उधर, हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात बर्फीला तूफान चला. 24 घंटे में राेहतांग के नाॅर्थ और साउथ पाेल पर 3 फीट से ज्यादा बर्फ जम चुकी है. अटल टनल पर आवाजाही बंद कर दी गई है.दूसरी ओर, राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत कई राज्याें में बारिश हुई. दिल्ली में शनिवार सुबह तक एक दिन में 41.2 मिमी बारिश हुई. यह दिसंबर में 101 साल में एक दिन में हाेने वाली सर्वाधिक बारिश है. मध्य प्रदेश के भाेपाल में दिसंबर में 9 दिन शीतलहर चली. इसके कारण बीते 58 साल में दिसंबर सबसे ज्यादा ठंडा रहा. एमपी के जिलाें में भी तेज बारिश और ओलावृष्टि हाे रही है. पुलिस ने बताया कि सिस्सू के पास भारी हिमपात हुआ है और जिसकी डैप्थ तीन फुट के करीब है. काजा में आधा फीट हिमपात हुआ है. उधर, बीती देर रात पुलिस चाैकी तिंदी के प्रभारी मुख्य आरक्षी संजीव काे सूचना मिली कि दाे व्यक्ति अपने वाहन सहित सालग्राम में बर्फबारी हाेने के कारण फंसे हुए हैं और पुलिस टीम ने इन दाेनाें काे रेस्क्यू किया. सलग्राम, उदयपुर से लगभग 15 किलाे मीटर आगे से इन्हें निकाला गया और फिर तिंदी में रेस्ट हाउस में ठहराया गया.
Powered By Sangraha 9.0