कर्क

30 Dec 2024 12:36:35
 
 

Horoscope 
 
यह सप्ताह आपके लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने का हाेगा. नए अनुबंध मिल सकते हैं. वित्तीय मामलाें में सावधानी बरतें. सप्ताह में मध्य नई शुरुआत लेकर आ सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके आत्मविश्वास की सराहना हाेगी. नए लाेगाें से मुलाकात हाेगी जाे भविष्य में फायदेमंद साबित हाे सकते हैं.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना हाेगी और पदाेन्नति के संकेत मिल सकते हैं. बिजनेस में विस्तार की याेजना बना सकते हैं. नवरात्र का समय आपकी याेजनाओं के लिए अनुकूल रहेगा. आर्थिक लाभ भी हाेने की संभावना है.
 
 रिलेशनशिप : परिवार और जीवनसाथी के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. रिश्ताें में गहराई आएगी. अविवाहित जातकाें के लिए शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं. घर में शुभता का माहाैल बना रहेगा. प्रेम संबंधाें में भी सामंजस्य बना रहेगा.
 
 हेल्थ : स्वास्थ्य के मामले में यह सप्ताह सामान्य रहेगा. मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बने रहने के लिए ध्यान और याेग करें.
 
 लकी डेट : 29, 31, 04
 
 कलर : गुलाबी, पीला, लाल
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह अपने आसपास के लाेगाें के साथ विनम्रता से पेश आएं. जल्दबाजी में किसी भी निर्णय काे न लें.
 
 उपाय : इस सप्ताह चंद्रमा काे प्रसन्न करने के लिए साेमवार काे शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और मां दुर्गा की पूजा करें.
Powered By Sangraha 9.0