मकर

    30-Dec-2024
Total Views |
 
 

Horoscope 
इस सप्ताह अपनी आर्थिक याेजनाओं पर ध्यान देंगे. नए अवसराें का लाभ उठाने के लिए तत्पर रहें. नई याेजनाओं पर काम शुरू कर सकते हैं. आप बड़ी उपलब्धियाें की ओर बढ़ेंगे. कार्य में नई याेजनाओं काे लेकर आशावान रहेंगे.आपके कार्याें में सफलता मिलेगी. धन लाभ की संभावनाएं हैं.
 
 कैरियर/बिजनेस: इस सप्ताह करियर में कुछ चुनाैतीपूर्ण स्थितियाें का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन धैर्य रखें. व्यवसाय में उतारचढ़ाव रहेगा, लेकिन पुराने प्राेजेक्ट्स से लाभ मिलेगा. नए निवेश से बचें.बिजनेस में निवेश के लिए सप्ताह का अंतिम हिस्सा अच्छा है, लेकिन भागीदारी में काम कर रहे हैं ताे पार्टनर के साथ मतभेदाें से बचें. सहकर्मियाें से मदद मिलेगी और अंत में सफलता मिलेगी. आध्यात्मिक संस्थान, पब्लिक स्पीकिंग, वस्त्र, पेपर व प्रिंटिंग प्रेस आदि किसी भी कार्य से अगर आप जुड़े हुए हैं ताे इस अवधि में अच्छा पैसा कमाने की सम्भावनाएं रहेगी.
 
 रिलेशनशिप : प्रेम संबंधाें में संवाद की कमी से दूरियां आ सकती हैं, इसलिए समय निकालकर अपने साथी से बात करें. पारिवारिक माहाैल सुखद रहेगा.
 
 हेल्थ : सेहत काे लेकर सतर्क रहें. खासकर जाेड़ाें और कमर के दर्द से परेशान हाे सकते हैं. नियमित एक्सरसाइज और संतुलित आहार से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
 
 लकी डेट : 29, 30, 03
 
 कलर : हरा, नीला, क्रीम
 
 लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
 
 सावधानी : व्यर्थ की बहस और वाद-विवाद से बचें.
 
 उपाय: इस सप्ताह माता सरस्वती की पूजा करें और गुरुवार काे पीले वस्त्र धारण करें.