इस सप्ताह आपके लिए यह सप्ताह सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा.व्यक्तिगत जीवन में कुछ चुनाैतियां आ सकती हैं, लेकिन संयम से काम लें. कामकाज में तरक्की के अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत हाेगी. बेहतरीन काम के चलते आपकी नाैकरी में उन्नति व प्रमाेशन हाेने के पूरे आसार नज़र आ रहे हैं.
कैरियर/ बिजनेस : इस सप्ताह आपके काम में रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन आपकी चतुराई से आप समाधान खाेजने में सफल रहेंगे. नाैकरी में बदलाव का विचार इस समय के लिए टाल दें. बिजनेस में नए संपर्क बनेंगे, लेकिन काेई बड़ा निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें. नए काॅन्ट्रैक्ट्स पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी शर्ताें काे ध्यान से पढ़ें.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह दांपत्य जीवन में थाेड़ी अशांति हाे सकती है, इसलिए संवाद में स्पष्टता रखें. प्रेम संबंधाें में मधुरता बनी रहेगी, लेकिन आपकाे अपने साथी की भावनाओं काे समझने की जरूरत हाेगी.
हेल्थ : इस सप्ताह पेट संबंधी समस्याओं से बचने के लिए संतुलित आहार लें.तनाव से दूर रहें और नियमित व्यायाम करें. नवरात्र के समय उपवास रखना शारीरिक और मानसिक रूप से फायदेमंद हाेगा.
लकी डेट : 29, 30, 03
कलर : हरा, नीला, क्रीम
लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
सावधानी :इस सप्ताह भावनाओं में बहकर काेई भी निर्णय न लें. साथ ही अनावश्यक विवादाें से दूर रहें.
उपाय: इस सप्ताह बुध ग्रह के लिए हरे रंग के वस्त्र दान करें. देवी दुर्गा के सप्तशती का पाठ करें.