इस सप्ताह आपकाे नए अवसर मिल सकते हैं. आत्मविश्वास बनाए रखें, कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है. नए कार्य में सफलता मिलेगी. काेई नया कार्य शुरू करने का अवसर मिलेगा.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह करियर में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. इस सप्ताह आप किसी नए प्राेजेक्ट में शामिल हाे सकते हैं, जाे आपके भविष्य के लिए फायदेमंद साबित हाेगा. व्यापार में काेई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले वरिष्ठाें से सलाह लें. नए प्राेजेक्ट्स की जिम्मेदारी आपकाे साैंपी जा सकती है. बिजनेस में लाभ हाेगा, खासकर अगर आप फैशन या कला से जुड़े क्षेत्र में काम करते हैं.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह रिश्ताें में सामंजस्य बना रहेगा. प्रियजनाें के साथ अच्छा समय बिताने का माैका मिलेगा. जीवनसाथी के साथ समझ बढ़ेगी और काेई खुशखबरी भी मिल सकती है. नवरात्र के अवसर पर घर में सकारात्मक ऊर्जा महसूस हाेगी. प्रेमी जाेड़े अपने रिश्ते काे लेकर कुछ गंभीर फैसले कर सकते हैं.
हेल्थ: स्वास्थ्य में सुधार हाेगा, लेकिन मानसिक तनाव से बचें. ध्यान और प्राणायाम आपकी सेहत के लिए लाभदायक रहेंगे. नवरात्र के दाैरान व्रत रखने से स्वास्थ्य काे भी लाभ मिलेगा.
लकी डेट : 29, 31, 04
कलर : गुलाबी, पीला, लाल
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी : किसी भी विवाद से बचें और बेवजह की चिंता से दूर रहें.अपनी मानसिक और शारीरिक ऊर्जा काे सही दिशा में उपयाेग करें.
उपाय : इस सप्ताह देवी मां के लिए लाल पुष्प अर्पित करें और प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.