इस सप्ताह पुराने प्राेजेक्ट्स में भी उन्नति के संकेत मिलेंगे, लेकिन ध्यान रखें कि हर निर्णय सावधानी से लें. निवेश करते समय सतर्क रहें और भराेसेमंद सलाहकार की मदद लें. उच्च अधिकारियाें एवं प्रभावशाली लाेगाें के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. नये सम्बंधाें में सद्भाव बढ़ने की भी संभावना है. आमदनी में वृद्धि हाे सकती है.
कैरियर/ बिजनेस: इस सप्ताह करियर में आपके लिए सकारात्मक बदलाव हाेने की संभावना है. नई परियाेजनाओं की शुरुआत हाे सकती है, और बिजनेस में भी आपकाे लाभ प्राप्त हाे सकता है. किसी नए साझेदारी या अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए समय शुभ है.
रिलेशनशिप : रिश्ताें में मधुरता आएगी. आप अपने जीवनसाथी या प्रेमी के साथ अच्छे समय का अनुभव करेंगे. घर के बड़े-बुजुर्गाें का आशीर्वाद आपके जीवन काे सकारात्मक दिशा देगा. मित्राें के साथ भी समय अच्छा बीतेगा. वैवाहिक जीवन में थाेड़ी सी सर्तकता से आप विवादाें से बच सकते हैं.
हेल्थ : इस सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह थाेड़ा सावधानी बरतने का है. माैसमी बीमारियाें से बचने के लिए खान-पान में संतुलन बनाए रखें. शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस हाे सकती है, इसलिए नियमित याेग और ध्यान करने से लाभ मिलेगा.
लकी डेट : 29, 30, 03
कलर : हरा, नीला, क्रीम
लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
सावधानी : इस सप्ताह किसी भी प्रकार की जल्दबाजी से बचें, खासकर आर्थिक मामलाें में.
उपाय: इस सप्ताह दुर्गा माता की उपासना करें और शुक्रवार काे कन्याओं काे भाेजन कराएं.