वृश्चिक

30 Dec 2024 12:27:42
 

Horoscope 
 
इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में आपके प्रयास सफल हाेंगे और नए अवसर मिल सकते हैं. सामाजिक जीवन में सक्रिय रहेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार हाेगा. किसी पुराने निवेश से लाभ मिल सकता है.
 
 कैरियर/ बिजनेस: इस सप्ताह करियर में आपकाे नई जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं. अगर आप प्रमाेशन या नई नाैकरी की तलाश में हैं, ताे यह समय अनुकूल है. व्यवसाय में किसी नए निवेश की याेजना बन सकती है, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर लें.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.अगर किसी पुराने मित्र से मनमुटाव चल रहा था, ताे अब उसे सुधारने का समय है. अविवाहित जातकाें के लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं. संबंधाें में मधुरता बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ समय बिताने का माैका मिलेगा.प्रेम संबंधाें में निकटता आएगी, और अगर आप किसी काे प्रपाेज़ करना चाहते हैं, ताे यह सप्ताह उपयुक्त है. काेई पुराना मित्र अचानक संपर्क में आ सकता है.
 
 हेल्थ: स्वास्थ्य के दृष्टिकाेण से यह सप्ताह सामान्य रहेगा. हल्के दर्द या थकान की समस्या हाे सकती है, लेकिन नियमित व्यायाम से इससे निपटा जा सकता है. ध्यान और प्राणायाम करने से मानसिक शांति मिलेगी.
 
 लकी डेट : 29, 31, 04
 
 कलर : गुलाबी, पीला, लाल
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह किसी भी विवाद में उलझने से बचें. क्राेध पर नियंत्रण रखें और व्यर्थ के तर्क-वितर्क से दूर रहें.
 
 उपाय: इस सप्ताह मंगलवार काे हनुमान जी काे चाेला चढ़ाएं और गरीबाें काे भाेजन कराएं.
Powered By Sangraha 9.0