वृषभ

    30-Dec-2024
Total Views |
 
 

Horoscope 
 
आपके लिए यह सप्ताह व्यक्तिगत और पेशेवर दाेनाें माेर्चाें पर प्रगति लाएगा.वित्तीय स्थिति में सुधार हाेगा. आप अपनी क्षमताओं से दूसराें काे प्रभावित करेंगे.वित्तीय लाभ के संकेत हैं. कार्यक्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी.
 
 कैरियर/ बिजनेस: इस सप्ताह आपके कार्यक्षेत्र में कुछ चुनाैतियाें का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपके आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प से आप इन्हें पार कर लेंगे. किसी बड़े प्राेजेक्ट की जिम्मेदारी आपके ऊपर आ सकती है, इसलिए इसे साेच-समझकर स्वीकार करें. बिजनेस में थाेड़ा धैर्य रखें, लाभ धीरे-धीरे मिलेगा.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह पारिवारिक जीवन में सुख और शांति रहेगी.मित्राें और परिवार के साथ समय बिताने का माैका मिलेगा. अविवाहित जातकाें के लिए यह सप्ताह रिश्ताें काे लेकर नए प्रस्ताव ला सकता है.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह सेहत के प्रति थाेड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है.खासकर मानसिक तनाव से बचें और याेग-प्राणायाम काे दिनचर्या में शामिल करें. नवरात्र के समय उपवास रखना आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी रहेगा.
 
 लकी डेट : 29, 30, 03
 
 कलर : हरा, नीला, क्रीम
 
 लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह किसी पर अत्यधिक विश्वास करने से बचें और व्यक्तिगत जीवन के मामलाें काे गाेपनीय रखें.
 
 उपाय: देवी दुर्गा की उपासना करें और शुक्रवार काे कन्याओं काे भाेजन कराएं. चांदी का दान भी लाभकारी रहेगा.