कन्या

30 Dec 2024 12:31:56
 
 

Horoscope 
इस सप्ताह आप किसी सामाजिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं या उसका आयाेजन कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र का माहाैल मनमुताबिक रहने से आपका कार्य में मन लगेगा. किसी नई याेजना पर विचार ना करें.
 
 कैरियर/ बिजनेस : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपकाे प्रमाेशन या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. बिजनेस में नई याेजनाओं पर काम करने का सही समय है. आपकी मेहनत रंग लाएगी और आर्थिक रूप से भी लाभ प्राप्त हाेगा.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा.जीवनसाथी के साथ राेमांटिक पलाें का आनंद उठाएंगे. प्रेम संबंधाें में विश्वास बढ़ेगा.
 
 हेल्थ : स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह थाेड़ा सावधानी बरतने का है.माैसमी बीमारियाें से बचने के लिए खान-पान में संतुलन बनाए रखें्. शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस हाे सकती है, इसलिए नियमित याेग और ध्यान करने से लाभ मिलेगा.
 
 लकी डेट : 29, 30, 03
 
 कलर : हरा, नीला, क्रीम
 
 लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह कार्यस्थल पर जल्दबाजी में निर्णय न लें. धैर्यपूर्वक परिस्थितियाें का आकलन करें.
 
 उपाय : इस सप्ताह बुध ग्रह के लिए हरे वस्त्र दान करें और मां दुर्गा की पूजा करें.
Powered By Sangraha 9.0