1 तारीख से बकायेदारों के घर के सामने बजेगा बैंड

30 Dec 2024 10:57:50
 
pimpri
 
 
 
पिंपरी, 29 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी-चिंचवड शहर में 6,30,294 पंजीकृत संपत्तियां हैं, जिनमें से 4,08,223 संपत्तिधारकों ने अब तक 559 करोड़ रुपये का कर भुगतान किया है. कर संकलन विभाग ने संपत्तिधारकों को चालू वित्त वर्ष के कर बिल पहली तिमाही में ही वितरित कर दिए थे. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही का भुगतान सितंबर तक और दूसरी छमाही का भुगतान 31 दिसंबर तक करना अनिवार्य है. समय सीमा के बाद भुगतान न करने वाली संपत्तियों को जब्ती की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. एक जनवरी को टैक्स जमा नहीं करने वालों के घर के सामने बैंड बजाया जाएगा. जिससे वे टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित है. बैंड बजाने का प्र्रयोग पुणे मनपा द्वारा भी किया गया था.2 जनवरी 2025 से कर न भरने वाले संपत्तिधारकों को जब्ती पूर्व नोटिस भेजे जाएंगे. 9 जनवरी 2025 से बकाया कर भुगतान न करने पर संपत्ति जब्ती के आदेश जारी किए जाएंगे
 
 
जब्ती प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है
 
जिन संपत्तियों पर तीन लाख से अधिक बकाया है, उनकी जब्ती प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. कर भुगतान न करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर 7 दिन का समय दिया जाएगा. इसके बाद भी भुगतान न करने वालों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी. - अविनाश शिंदे, सहायक आयुक्त, पिंपरी मनपा
 
13 जनवरी 2025 से संपत्तियों की जब्ती की प्रत्यक्ष कार्रवाई शुरू की जाएगी.
 
कर संकलन विभाग ने सभी संपत्तिधारकों को 31 दिसंबर से पहले बकाया कर भरने की अपील की है ताकि 2% मासिक विलंब शुल्क और संपत्ति जब्ती जैसी कठोर कार्रवाई से बचा जा सके. नियमित करदाता हमेशा कर संकलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते ह्‌ैं‍. बाकी संपत्तिधारकों को भी समय पर कर भरकर शहर के विकास में योगदान देना चाहिए. - प्रदीप जाभंले-पाटिल, अतिरिक्त आयुक्त, पिंपरी मनपा
Powered By Sangraha 9.0