एनसीपी शरदचंद्र पवार द्वारा जीत का संकल्प

आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी तैयार ः शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप

    15-Feb-2024
Total Views |
 
sharad
 
 
 
शिवाजीनगर, 14 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के तमाम नेता बुधवार को पुणे में नजर आए. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर शरद पवार के मोदी बाग स्थित कार्यालय पर पार्टी के सभी पूर्व मंत्रियों, पूर्व सांसदों, जिला और शहर पदाधिकारियों की बैठक हुई. चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार गुट को पार्टी का चुनाव चिन्ह घड़ी और पार्टी का नाम दिए जाने के बाद यह एनसीपी (शरद चंद्र पवार) पार्टी की पहली बड़ी बैठक थी. हालांकि पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है, लेकिन अदालती कार्यवाही लंबी चलने की संभावना को देखते हुए शरद पवार ने सभी को नए नाम और नए चुनाव चिह्न के साथ आगामी लोकसभा चुनाव का सामना करने के लिए तैयार रहने की सलाह दी.
 
यह जानकारी शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप ने दी. केंद्र और राज्य में हो रहे जुल्म को जनता देख रही है, हमें जनता के बीच जाकर उन्हें हिम्मत देनी होगी, जनता हमारे साथ मजबूती से खड़ी रहेगी. इस मौके पर शरद पवार ने यह वेिशास जताया.
 
सांसद सुप्रिया सुले, श्रीनिवास पाटिल, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, राजेश टोपे, शशिकांत शिंदे, बालासाहेब पाटिल, सांसद वंदना चव्हाण, डॉ. अमोल कोल्हे, शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप, रोहित पवार, संदीप क्षीरसागर इस बैठक में उपस्थित थे. उपस्थित सभी लोगों ने आगामी चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने का संकल्प व्यक्त किया. इस मौके पर एनसीपी (शरदचंद्र पवार) पार्टी के पुणे शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने खुलासा किया कि हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं बल्कि अस्तित्व के लिए है. इसलिए कहीं भी विलय का सवाल ही नहीं है, हम आदरणीय पवार साहब के नेतृत्व में लड़ेंगे और ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे.