पुणे, 19 फरवरी (आ.प्र.)
डिफेंस फोर्स के लिए क्रिटिकल पार्ट्स उत्पादन करने वाली निबे लिमिटेड चाकण में डिफेंस हेतु क्रिटिकल पार्ट्स का उत्पादन करेगी लिमिटेड के चाकण्ा स्थित नए प्लांट का शुभारंभ सोमवार, 19 फरवरी को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, नौसेना प्रमुख एडमिरल राधाकृष्णन हरि कुमार और उद्योग मंत्री उदय सामंत की उपस्थिति में हुआ. इस सुविधा में 16 मीटर, 12 मीटर वर्टिकल मशीनिंग सेंटर (वीएमसी) हैं. यह संयंत्र स्वदेशी मॉड्यूलर ब्रिज, सर्वत्र ब्रिज सिस्टम, मिसाइल लांचर सिस्टम घटकों के निर्माण, सटीक मशीनिंग और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में सहायता प्रदान करता है. कंपनी इस प्लांट में 200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी.
इसमें करीब 1 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होने वाला है. उद्घाटन अवसर पर नाइब लिमिटेड के सीटीओ, बालकृष्णन स्वामी ने कहा, हमारा यह प्लांट रक्षा उद्योग में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है. इस इस नई सुविधा के साथ हमारा लक्ष्य अपनी उत्पादन क्षमता को और बढ़ाना और तकनीकी अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना है. हमारा अंतिम लक्ष्य भारतीय रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना और उद्योग में उद्यमशीलता को बढ़ाना है.
स्वामी ने आगे कहा, हम एमआरएसएएम सेना और एमआरएसएएम वायु सेना के लिए भारी इंजीनियरिंग संरचनाएं, जैसे अंडर फ्रेम, इरेक्टिंग फ्रेम, कैसेट, जेट डिफ्लेक्टर और कैनिस्टर, पिनाका उप-असेंबली, सेना के लिए 10 मीटर शॉर्ट स्पैन ब्रिज और 46 मीटर मॉड्यूलर ब्रिजिंग सिस्टम, K9 वज्र जैसे ट्रैक किए गए वाहन के लिए हल और बुर्ज बनाते हैं.