10 खेलों के ‘जीतो' स्पोर्ट्स कार्निवल की शानदार शुरुआत

शहर में एक महीने तक चलेगा खेलों का उत्सव

    21-Feb-2024
Total Views |
 
aaa
   
पुणे, 20 फरवरी (आ.प्र.)
 
‘जैन इंटरनॅशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन' (जीतो) द्वारा ‘जितो स्पोट्‌‍र्स कार्निवल' की शुरुआत शनिवार, 17 फरवरी से हुई. यह स्पोर्ट्स कार्निवल एक महीने तक चलेगा और इसमें 10 प्रकार के खेल खेले जाएंगे. पूनावाला फिनकॉर्प इस प्रतियोगिता के स्पॉन्सर हैं और मकवाना एंड तन्मय कंस्ट्रक्शंस को-स्पॉन्सर है. इस प्रतियोगिता में लॉन टेनिस स्पर्धा हीराबाग और गंगाधाम चौक के पास नाजुश्री मंगल कार्यालय के परिसर में होनी है. फ्यूचर स्पोट्‌‍र्स अकाडमी मेें बैडमिंटन, टेबल टेनिस और शतरंज इनडोर गेम शुरू हुए. टेबल टेनिस महिला ओपन ग्रुप में निकिता जैन और 18 वर्ष से कम की उम्र में जैनम शहा, 19 से 36 के ग्रुप में आयुष पालेशा, 37 से अधिक उम्र (पुरुष ग्रुप) सागर शहा, जैनम शहा और डबल ग्रुप में प्रशांत पोलडिया विजेता रहे. शतरंज प्रतियोगिता में 30 वर्ष से अधिक उम्र ग्रुप में गौरव बालकीवाल, महिला ओपन ग्रुप में शार्वी बालकीवाल, पुरुष 15 से 30 उम्र ग्रुप में यश रुणवाल और 15 से कम उम्र में कुशाग्र जैन विजेता रहे.
 
पुणे में चल रही इस प्रतियोगिता में पुणे शहर और देश के अन्य राज्यों से भी प्रतियोगी आये हैं. इस स्पर्धा के लिए 12 फरवरी को बोली हुई और 17-18 फरवरी इनडोर प्रतियोगिता संपन्न हुई. 26 फरवरी से 3 मार्च टेनिस बॉल टूर्नामेंट हो रहा है. 14 से 17 मार्च तक टर्फ स्पोट्‌‍र्स होने जा रहे हैं और 17 मार्च को स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन है. इस अवसर पर जीतो ॲपेक्स के अध्यक्ष कांतीलाल ओसवाल, जीतो श्रमण आरोग्यम के उपाध्यक्ष विजय भंडारी, जीतो स्पोट्‌‍र्स ॲपेक्स के अध्यक्ष विशाल चोरडिया, आरएमओ चेयरमैन अजीत सेठिया, इंदर छाजेड, धीरज छाजेड, नरेंद्र छाजेड, संजय राठोड, जीतो पुणे चैप्टर के अध्यक्ष राजेश कुमार सांकला, जीतो पुणे चैप्टर के प्रमुख सचिव चेतन भंडारी, सचिव दिनेश ओस्तवाल, किशोर ओस्तवाल, संजय डागा, क्रीड़ा विभाग संचालक दिलीप जैन, क्रीड़ा संयोजक कुणाल ओस्तवाल, क्रीड़ा सह-संयोजक अमोल कुचेरिया, जीतो स्पोट्‌‍र्स ॲपेक्स के संयोजक दीपक जैन, जीतो यूथ विंग के अध्यक्ष निकुंज ओसवाल, जीतो यूथ विंग के मुख्य सचिव सिद्धार्थ गुंदेचा, लेडीज विंग की अध्यक्षा लकीशा मर्लेचा, मुख्य सचिव मोना लोढा, क्रीड़ा संचालक यश ओसवाल, क्रीड़ा संयोजक आदित्य लोढा और क्रीड़ा सह-संयोजक आयुष पालेशा उपस्थित थे.