पुणे, 20 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
शुक्रवार 23 फरवरी को राष्ट्रसंत गाडगेबाबा की जयंती के अवसर पर पुणे के सफाई कर्मचारियों को सेवा समरसता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा उस समय पुणे मनपा के पूर्व उपमहापौर नाना नाशिककर को ‘सेवा समरसता पुरस्कार' से और बीजेपी की राज्यसभा उम्मीदवार मेधा कुलकर्णी को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम की संकल्पना भाजपा के राष्ट्रीय नेता सुनील देवधर ने प्रस्तुत की है.
यह कार्यक्रम 23 फरवरी को शाम 4.30 बजे महात्मा फुले सांस्कृतिक भवन, वानवड़ी में कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्भूषण राजदत्त होंगे तथा अध्यक्षता भाजपा पुणे शहर अध्यक्ष धीरज घाटे करेंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण, विधायक सुनील कांबले, विधायक सिद्धार्थ शिरोले, पूर्व विधायक जगदीश मुलिक, विधायक माधुरी मिसाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रसंत गाडगे महाराज ने दुनिया को स्वच्छता का मंत्र दिया. इसी तरह उन्होंने गरीबों और दलितों के बीच अज्ञानता, अंधवेिशास और अस्वच्छता को खत्म करने के लिए काम किया. इसी तरह उन्होंने अपना पूरा जीवन अंधवेिशासों, भोली-भाली मान्यताओं और अवांछनीय परंपराओं को खत्म करने के लिए समर्पित कर दिया.