शिवाजीनगर, 23 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
महावितरण के पुणे सर्कल के मुख्य अभियंता राजेंद्र पवार और उज्ज्वला पवार को सोमवार (19 फरवरी) को वरिष्ठ नेता सांसद शरद पवार के हाथों ‘आदर्श माता-पिता पुरस्कार' प्रदान किया गया. इस मौके पर सांसद सुप्रिया सुले, विधायक रवीन्द्र धंगेकर तथा अखिल भारतीय शिव महोत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष विकास पासलकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अखिल भारतीय शिव महोत्सव समिति द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर शिवाजीनगर स्थित ‘एआइएसएसएमएस' शिक्षण संस्थान के प्रांगण में शिव महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में ‘आदर्श मातापिता पुरस्कार' उस दंपत्ति को दिया गया जो समाज में अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं और नई पीढ़ी को आकार दे रहे हैं. इस कार्यक्रम में विराज तावरे, प्रशांत धुमाल, सतीश शेलार, उद्यमी प्रतीक राजेंद्र पवार आदि उपस्थित थे.