जम्मू-कश्मीर व उत्तराखंड में बर्फबारी से मुसीबत और बढ़ी

04 Feb 2024 00:38:52
 
 

JK 
 
देश के उत्तरी राज्याें में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है. इससे मुसीबत और बढ़ गई है. माैसम विभाग ने उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में अगले दाे दिन भारी बर्फबारी हाेने की आशंका जताई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन तक बर्फबारी का अलर्ट है. यहां 6 नेशनल हाईवे समेत 566 सड़कें बंद हाे गई हैं. भारी बर्फबारी के कारण कई इलाकाें में पावर सप्लाई भी कट गई है और लाहाैल स्पीति में स्कूलाें की छुट्टी भी कर दी गई है. राज्य के शिमला, मनाली, डलहाैजी, कुफरी, नारकंडा और खजियार सहित प्रमुख पर्यटन स्थल बर्फ की माेटी परताें से ढक गए. इससे स्थानीय लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
 
राज्य में शुक्रवार की सुबह धूप खिलऔर लाेग माैसम की खूबसूरती काे निहारते दिखाई दिए. माैसम के बदलाव से स्थानी लाेगाें काे परेशानी हाे रही है, लेकिन कुदरत की खूबसूरती देखकर पर्यटकाें के चेहरे खिल उठे हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में ठंड का असर कम नहीं हाे रहा है. माैसम विभाग के मुताबिक, यहां न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज हाेगी.वहीं, शुक्रवार की सुबह इन राज्याें में घना काेहरा भी देखने काे मिला. दिल्ली में काेहरे के कारण विजिबिलिटी 25 मीटर रह गई. इससे कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सकीं.
Powered By Sangraha 9.0